IND vs NZ 3rd T20: ऐसे देखें भारत-न्यूजीलैंड 3rd टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Amazon Prime Video पर देख सकेंगे और टीवी पर लाइव टेलीकास्ट आप DD Sports चैनल पर देख सकेंगे।
भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा टी20 लाइव स्ट्रीमिंग
ब भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के तीसरे व फाइनल टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की बारी है। सीरीज का पहला टी20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। जबकि सीरीज के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना ली थी। अब न्यूजीलैंड के लिए तीसरा टी20 मैच करो या मरो का मुकाबला होगा जबकि भारत न्यूजीलैंड की जमीन पर टी20 सीरीज जीतने से सिर्फ एक जीत दूर है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में टीम इंडिया ने 65 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भारत के लिए एक बार फिर स्टार बनकर सामने आए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के नंबर.1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव। इस भारतीय बल्लेबाज ने शानदार टी20 शतक जड़ते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को बेहाल कर दिया। सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में नाबाद 111 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसके दम पर भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में कीवी टीम 18.5 ओवर में 121 रनों पर सिमट गई। जिस दौरान भारत की तरफ से दीपक हूडा ने सर्वाधिक 4 विकेट लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। आइए जानते हैं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच आप भारत में कब और कहां देख सकते हैं।
कब होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा टी20 मैच? (IND vs NZ 3rd T20I date)भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का तीसरा व अंतिम टी20 मुकाबला 22 नवंबर (मंगलवार) को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच? (India vs New Zealand 3rd T20 Venue)टीम इंडिया और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज अब तीसरे वेन्यू की तरफ बढ़ चुकी है। दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 मुकाबला नेपियर के मैक्लीन पार्क में खेला जाएगा।
भारतीय समय के मुताबिक कितने बजे शुरू होगा भारत-न्यूजीलैंड तीसरा टी20 मैच? (IND vs NZ 3rd T20I timing in India)मेजबान न्यूजीलैंड और भारत के बीच टी20 सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला मंगलवार (22 नवंबर) को भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा।
भारत में कहां देख सकेंगे भारत-न्यूजीलैंड तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग? (India vs New Zealand 3rd T20 LIVE Streaming)भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे। वहां आप इंग्लिश और हिंदी के अलावा कई अन्य भाषाओं में इसके कमेंट्री का लुत्फ उठा सकते हैं।
भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरे व फाइनल टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का भारत में टीवी पर टेलीकास्ट कहां देख सकेंगे? (IND vs NZ 3rd T20 live telecast on TV in India)न्यूजीलैंड और मेहमान टीम इंडिया के बीच तीसरे व अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का टीवी पर लाइव टेलीकास्ट आप डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर दोपहर 12 बजे से देख सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवम अवस्थी author
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited