IND vs NZ 3rd T20I Match Highlights: भारत-न्यूजीलैंड तीसरा टी20 टाई, भारत ने जीती सीरीज

Ind vs Nz 3rd T20I Match report: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे व फाइनल टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बारिश की वजह से मुकाबला पूरा नहीं हो सका और मैच डीएल नियम के हिसाब से टाई घोषित किया गया। इसके साथ ही टीम इंडिया न टी20 सीरीज को 1-0 से जीत लिया।

भारत-न्यूजीलैंड तीसरा टी20 टाई (AP)

India vs New Zealand 3rd ODI Match Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेेले गए तीसरे व अंतिम टी20 मैच पर भी बारिश का साया रहा। मैच में दोनों टीमों ने जोर तो लगाया लेकिन बारिश हुई और उसके बाद डकवर्थ लिविस नियम (DLS) के हिसाब से मैच टाई घोषित हुआ। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के चार-चार विकेट की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 19.4 ओवर में 160 रन के स्कोर पर समेट दिया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिये डेवोन कॉनवे (49 गेंद में 59 रन) और ग्लेन फिलिप्स (33 गेंद में 54 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं । इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 86 रन की साझेदारी निभायी। लेकिन इसके बाद मेजबान टीम ने महज 30 रन के अंदर अपने आठ विकेट गंवा दिये। जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 75 रन बना लिए थे जब बारिश हो गई और इसके बाद दोबारा मैच शुरू नहीं हो सका। इसी के साथ भारत ने 1-0 से सीरीज जीत ली।

न्यूजीलैंड का स्कोर 16वें ओवर में दो विकेट पर 130 रन था लेकिन अर्शदीप (37 रन देकर चार विकेट) और सिराज (17 रन देकर चार विकेट) ने शानदार वापसी करते हुए प्रतिद्वंद्वी टीम को दो गेंद रहते ही समेट दिया। भारत को पहला विकेट अर्शदीप ने दिलाया जब फिन एलेन उनकी फुल लेंथ गेंद पर पगबाधा आउट हुए। एलेन फैसले की समीक्षा करना चाहते थे लेकिन फिर पवेलियन लौट गये।

अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ओवर में कसी गेंदबाजी की। कॉनवे ने फिर बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप पर मिड विकेट पर चौका और एक्सट्रा कवर पर एक छक्का जड़ दिया। इसके बाद उन्होंने इस तेज गेंदबाज के सिर के ऊपर से खूबसूरत चौका लगाया, जिससे चौथे ओवर में 19 रन बने और न्यूजीलैंड की टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी।

End Of Feed