IND vs NZ 1st Test: क्या बारिश बचाएगी बेंगलुरू में टीम इंडिया की लाज? जानिए रविवार को कैसा रहेगा मौसम का हाल

bengaluru weather forecast Rain Prediction: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन के खेल पर बारिश पानी फेर सकती है। बेंगलुरू और उसके आसपास के 11 जिलों में बारिश की वजह से यलो अलर्ट जारी किया गया है। जानिए रविवार को कैसा रहेगा बेंगलुरू के मौसम का हाल?

भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टेस्ट, बेंगलुरू के मौसम हाल

मुख्य बातें
  • बेंगलुरू में शनिवार से हो रही है बारिश
  • रविवार को है बारिश की संभावना
  • मौसम विभाग ने जारी किया है यलो अलर्ट

Bengaluru Rain Prediction 20th ctober 2024: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा तीन मैच की टेस्ट सीरीज का बारिश से प्रभावित पहला मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। मैच की पहली पारी में महज 46 रन पर ढेर होने वाली टीम इंडिया ने 356 रन से पहली पारी में पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में शानदार वापसी की और 462 रन बनाकर ढेर हो गई। ऐसे में जीत के लिए न्यूजीलैंड को 107 रन का लक्ष्य मिला है। चौथे दिन के आखिरी सत्र में जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम चार गेंद में बगैर कोई रन बनाए पवेलियन वापस लौट गई। खराब रोशनी की वजह से अंपायरों ने दिन के खेल को जल्दी खत्म करने का फैसला किया। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अंपायरों के फैसले का विरोध किया। टीमों के पवेलियन वापस लौटते ही चिन्नास्वामी स्टेडियम में झमाझम बारिश शुरू हो गई। आसमान में उमड़े काले बादल जमकर बरसने लगे।

रविवार को बेंगलुरू में भारी बारिश की संभावना

ऐसे में अब मैच के पांचवें और आखिरी दिन के खेल पर बारिश के बादल मंडराने लगे हैं। रविवार को बेंगलुरू में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। बेंगलुरू और उसके आसपास के 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार शाम बेंगलुरू में भारी बारिश हुई और मौसम विभाग ने रविवार को भारी बारिश की भी भविष्यवाणी की है। कर्नाटक के तटीय इलाकों में चक्रवात जैसी स्थिति निर्मित हो रही है।

पांचवें दिन के खेल पर फिर सकता है पानी

एकुवेदर के मुताबिक बेंगलुरू में शनिवार और रविवार को दरमियानी रात बारिश होगी। रात एक बजे से सुबह चार बजे तक बारिश की संभावना है। 51 से 47 प्रतिशत तक है। थोड़ी देर बारिश रुकेगी लेकिन सुबह सात बजे से फिर बारिश शुरू हो जाएगी। सूरज बादलों से ढका रहेगा जिस वक्त भारत-न्यूजीलैंड के बीच पांचवें दिन का खेल शुरू होगा उस दौरान गरज के साथ बारिश की संभावना 51 प्रतिशत तक है। बारिश लगातार होती रहेगी जिसके शाम चार से पांच के बीच कम होने के आसार हैं। ऐसे में पांचवें दिन का खेल होने के आसार बेहद कम है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Karwa Chauth 2024 Rangoli Design: करवाचौथ की सुबह घर के आंगन में बनाएं ये खास रंगोली, देखें सिंपल, ईजी रंगोली डिजाइन फोटो

Karwa Chauth 2024 Gift Ideas: करवा चौथ की शाम बीवी के लिए ले आएं ये खास गिफ्ट्स.. तीसरा वाली देख खुशी से उछल पड़ेंगी आपकी धर्मपत्नी जी

Karwa Chauth 2024 Wishes Whatsapp Video Status: करवा चौथ पर अपनी सहेलियों को भेजें ये प्यार भरे मैसेज, स्टेटस पर लगाएं ये विशेज और कोट्स

Happy Karwa Chauth 2024 Wishes Images, Status, Quotes (हैप्पी करवा चौथ): अपनी सुंदर बीवी को सुनाएं ये शायरी, करवा चौथ पर रोमांटिक होगा मिजाज, देखें Karva Chauth स्पेशल शायरी और संदेश

Romantic Karva Chauth Wishes, Shayari in Hindi: शादी के 25 साल बाद बीवी को दें करवा चौथ की शुभकामनाएं, भेजें ये रोमांटिक शायरी, रिश्ते में घुलेगी प्यार की मिठास