IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड टीम आज इस प्लेइंग XI के साथ संभाल सकती हैं मैदान

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड की टीमें जब आज पहले वनडे मैच में आमने-सामने होंगी तब सबकी नजरें दोनों टीमों की रणनीति और एकादश पर भी टिकी रहेंगी। आइए जानते हैं कैसे हो सकती है दोनों देशों की शीर्ष एकादश।

भारत-न्यूजीलैंड पहले वनडे की संभावित एकादश (AP)

मुख्य बातें
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे मैच आज
  • हैदराबाद में होगी दोनों टीमों की टक्कर
  • टीमों ने किए हैं कुछ बड़े बदलाव

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच आज वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाना है। तीन वनडे मैचों की इस सीरीज में कीवी टीम के कुछ बड़े दिग्गज मौजूद नहीं हैं जबकि कप्तान टॉम लाथम ने साफ कर दिया है कि बुधवार को पहले वनडे में स्पिनर ईश सोढ़ी भी नहीं खेलेंगे। वहीं टीम इंडिया को भी एक झटका लगा है और श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से पूरी सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।

कुछ ही दिनों पहले वनडे मैच में दोहरा शतक जड़कर खलबली मचाने वाले ईशान किशन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में खेलते नजर आएंगे इसकी पुष्टि कप्तान रोहित शर्मा ने कर दी है। लेकिन वो मध्यक्रम में खेलते दिखेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग जोड़ी में किसी बदलाव की संभावना नहीं है। केएल राहुल निजी कारणों से उपलब्ध नहीं है लिहाजा किशन को विकेटकीपिंग का जिम्मा सौंपा जा सकता है। वह अब तक दस वनडे में से तीन में मध्यक्रम में उतर चुके हैं तो उन्हें इस क्रम पर बल्लेबाजी का अनुभव है।

टीम में शामिल दूसरे विकेटकीपर केएस भरत के चुने जाने की संभावना कम है क्योंकि राहुल की गैर मौजूदगी में उन्हें कवर के तौर पर ही रखा गया है । इस साल होने वाले विश्व कप को देखते हुए हर मैच अहम है और भारत श्रीलंका के खिलाफ वाली लय को कायम रखना चाहेगा। श्रीलंका के खिलाफ शीर्षक्रम के तीन बल्लेबाजों और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा।

End Of Feed