IND vs NZ Highlights: मोहम्मद शमी के सत्ते से टीम इंडिया चौथी बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची

IND vs NZ, India vs New Zealand HIGHLIGHTS: मुंबई के वानखेडे़ क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। शमी ने 57 रन देकर 7 विकेट चटकाए हैं।

IND vs  NZ Highlights: मोहम्मद शमी के सत्ते से टीम इंडिया चौथी बार  वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली। न्यूजीलैंड के सामने 398 रन का लक्ष्य था, लेकिन शमी की धारदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड की टीम 327 रन बनाकर आउट हो गई। शमी ने वर्ल्ड कप का सबसे अच्छा स्पेल डाला और 57 रन देकर 7 विकेट झटके। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतकीय पारी खेली। विराट कोहली ने सर्वाधिक 117 और श्रेयस अय्यर ने 70 गेंद में नाबाद 105 रन की पारी खेली।

India vs New Zealand Semifinal Key Highlights

  • टीम इंडिया ने 70 रन से हराकर चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई।
  • न्यूजीलैंड की टीम 398 रन के जवाब में केवल 327 रन बनाकर आउट हो गई।
  • मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी।
  • मोहम्मद शमी ने डेरेल मिचेल को आउट कर वर्ल्ड कप 2023 में तीसरी बार लिया 5 विकेट।
  • कुलदीप यादव ने मार्क चैपमेन को आउट कर न्यूजीलैंड को छठा झटका दिया।
  • जसप्रीत बुमराह ने ग्लेन फिलिप्स को आउट कर न्यूजीलैंड को 5वां झटका दिया।
  • शमी ने 33वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर विकेट लेकर मैच में टीम इंडिया की वापसी करा दी।
  • टॉम लैथम खाता भी नहीं खोल पाए, उन्हें मोहम्मद शमी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
  • केन विलियमसन 69 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें मोहम्मद शमी ने आउट किया।
  • केन विलियमसन और डेरेल मिचेल ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।
  • रचिन रवींद्र के तौर पर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लगा, 13 रन बनाकर रचिन आउट हुए।
  • 30 रन के स्कोर पर लगा न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका, डेवॉन कॉन्वे ने 13 रन की पारी खेली और उन्हें मोहम्मद शमी ने आउट किया।
  • श्रेयस अय्यर ने 67 गेंद में 3 चौके और 8 छक्के की मदद से शतक जड़ा।
  • विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा शतक जड़ा, वह 117 रन बनाकर आउट हुए।
  • विराट ने जड़ा वनडे में अपना 50वां शतक, 106 गेंद में 9चौके और 1 छक्के की मदद से जड़ा शतक
  • विराट कोहली ने 4 चौके की मदद से 59 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए।
  • शुभमन गिल 79 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए, उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाए।
  • शुभमन गिल ने 41 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से पूरे किए अपने 50 रन।
  • 12.2 ओवर में टीम इंडिया के 100 रन पूरे, गिल और कोहली क्रीज पर मौजूद
  • टीम इंडिया को 71 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा, रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें टिम साउदी ने विलियमसन के हाथो कैच करवाया।
  • 5.2 ओवर में टीम इंडिया ने पूरे किए 50 रन, रोहित और गिल की विस्फोटक शुरुआत
  • टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited