IND vs NZ: कीवियों के खिलाफ कोहली और शमी का धमाल, भारत ने दर्ज की लगातार पांचवीं जीत

वनडे वर्ल्ड कप के 21वें मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी। टीम की यह मौजूदा वर्ल्ड कप में लगातार पांचवीं जीत है। इसी जीत के साथ टीम इंडिया विजय रथ पर सवार है।

रोहित शर्मा और टॉम लाथम।

मुख्य बातें
हिमाचल के धर्मशाला में है मुकाबला
इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी
दोनों टीम चार-चार मैच अब तक जीतीं

मेजबान भारत मौजूदा वर्ल्ड कप में वितय रथ पर सवार है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। टीम की यह मौजूदा वर्ल्ड कप में लगातार 5वीं जीत है। अब टीम इंडिया ऐसा करने वाली इकलौती टीम भी बन गई। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 273 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया ने 12 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट से लक्ष्य हासिल कर लिया। आइए जानते हैं कि इस रोमांचक मुकाबले में क्या-क्या?

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

KEY Highlights of IND vs NZ Match
  • भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। टीम की यह मौजूदा वर्ल्ड कप में लगातार पांचवीं जीत है।
  • भारत 10 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई, जबकि पहली हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम 8 अंक के साथ दूसरे नंबर पर आ गई।
  • मौजूदा वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली शतक से चूक गए। वे शतक से महज 5 रन पहले आउट हो गए। कोहली ने 104 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 95 रन बनाए।
  • वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में सूर्यकुमार यादव कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाए। वे महज 2 रन पर रन आउट हो गए।
  • रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन अर्धशतक से चूक गए। वे 40 गेंदों पर 4 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 46 रन बनाए।
  • भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर जिताऊ पारी खेली। उन्होंने 44 गेंदों पर 3 चौके और एक छकके की मदद से 39 रन की नाबाद पारी खेली।
  • शुभमन गिल बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे महज 26 रन पर आउट हो गए। इसके अलावा श्रेयस अय्यर (33) और केएल राहुल (27) भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।
  • न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। उन्होंने 8 ओवर में 7. 87 की इकोनॉमी से 63 रन देकर सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए, जबकि ट्रेंट बोल्ट, मैट हेंड्री और मिचेल सेंटनर ने एक-एक विकेट चटकाए।
  • 50 ओवर में कीवी टीम ने 273 रन बनाए हैं, जबकि जीत के लिए टीम इंडिया को 274 रन चाहिए हैं।
  • आगे जी फिलिप्स के रूप में पांचवां, एम चैपमैन के तौर पर छठा, एम सैंटनर के नाते सातवां और एम हेनरी के रूप में कीवी टीम को आठवां झटका लगा।
  • न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर (277 गेंद) में 250 रन बनाए और इनमें 14 रन एक्ट्रा शामिल थे।
  • डीजे मिचेल ने 100 बॉल पर 100 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में में सात चौके और छह चौके जड़े। रोचक बात है कि विश्व कप में किसी कीवी प्लेयर की ओर से यह सेंचुरी 1975 के बाद अब बनी है। मिचेल से पहले ग्लेन टर्नर ने 1975 में सैकड़ा जमाया था।
  • तीसरे विकेट के लिए आर रविंद्र और डीजे मिशेल ने 150 रनों की शानदार साझेदारी की थी। यह पार्टनरशिप दोनों ने 148 बॉल्स में की। इस साझेदारी में आर रविंद्र का 73 रन का योगदान था, जबकि मिशेल का 73 रन का। साथ ही सात रन एक्स्ट्रा थे।
  • कीवी टीम के शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद आर रविंद्र टिक कर खेले थे। उन्होंने 87 बॉल्स पर टीम के लिए 75 रनों का योगदान दिया।
  • न्यूजीलैंड की ओर से दूसरे विकेट के रूप में डब्ल्यू यंग आउट हुए। उनके बाद आर रविंद्र और टी लैथम का विकेट गया। ये क्रमशः टीम के तीसरे और चौथे विकेट थे।
  • विश्व कप 2023 में पिछले तीन गेम्स में जिन टीमों ने इस मैदान में बैटिंग की है, उनमें से दो ने जीत हासिल की है। अब देखना होगा कि क्या कीवी टीम को भी इस बात का लाभ मिलेगा।
  • कीवी टीम को पहला झटका डेवन कॉनवे के रूप में लगा। चौथे ओवर में वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए। मोहम्मद सिराज की बॉल पर श्रेयस अय्यर ने उनका कैच लपका।
  • इस बीच, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रोस टेलर का मानना है कि भारतीय टीम अपनी घरेलू धरती पर पूरी तरह से बदली हुई नजर आती है और वह विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार है।
  • न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
  • रोचक बात है कि इस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या की जगह सूर्या कुमार यादव को मौका मिला है।
  • टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया है। यानी टीम को चेज करने के दौरान फायदा मिल सकता है।
  • रविवार को दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट पर हुए पोल के जरिए संभावना जताई गई कि इंडिया के इस मुकाबले में जीतने की 68 फीसदी संभावना है, जबकि न्यूजीलैंड के जीतने के 32 परसेंट चांस हैं।
  • वैसे, न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम का मानना है कि भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले विश्व कप मुकाबले में ओस की भूमिका अहम हो सकती है। उन्हें सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ही रणनीति बनानी होगी।
  • दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले का विजेता लगातार पांचवीं जीत के साथ सेमीफाइनल का अपना दावा मजबूत करेगा।
  • भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने अब तक अपने चारों मुकाबले जीते हैं और दोनों टीमों के समान आठ अंक हैं। न्यूजीलैंड की टीम हालांकि बेहतर नेट रन रेट के कारण शीर्ष पर चल रही है जबकि भारत दूसरे स्थान पर है।
  • लगातार चार जीत के साथ विजय रथ पर सवार मेजबान भारत और गत उप विजेता न्यूजीलैंड, अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही दो टीमों की जंग में, रविवार को यहां जीत के ‘पंजे’ के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने का दावा मजबूत करने के इरादे से उतरेंगे।
  • मैच दोपहर दो बजे शुरू होगा, जबकि इसके लिए आधा घंटा पहले (दोपहर डेढ़ बजे) टॉस होगा।
  • किशन नेट सत्र के लिए पहले पहुंचने वाले खिलाड़ियों में शामिल थे। उन्होंने काफी समय तक बल्लेबाजी। मधुमक्खी के डंक के बाद वह दर्द के कारण कराहते देखे गए। उन्होंने इसके बाद बल्लेबाजी नहीं की।
  • भारत के लिए चीजें उस वक्त और मुश्किल हो गईं जब बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को शनिवार को नेट अभ्यास के दौरान पर बल्लेबाजी करते समय मधुमक्खी ने उनकी गर्दन के पीछे डंक मार दिया।
  • पंड्या को बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पिछले मैच के दौरान बाएं टखने में चोट लगी थी। वह टीम के साथ धर्मशाला नहीं आए।
  • टीम सूत्रों के मुताबिक, सूर्यकुमार की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और उन्हें एक्स-रे जांच के लिए नहीं ले जाया गया है। हालांकि, इस चोट ने रविवार के मैच के लिए सूर्यकुमार की उपलब्धता पर सवाल खड़ा कर दिया है क्योंकि हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति के कारण टीम का संतुलन पहले से ही गड़बड़ाया है।
  • SKY को टीम के थ्रोडाउन विशेषज्ञ रघु की फुलटॉस गेंद लगी, जिससे वह काफी दर्द में दिखे। वह अपने हाथ पर ‘आइस पैक (बर्फ)’ लगाते नजर आए और उन्होंने इसके बाद बल्लेबाजी नहीं की।
  • भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप के बड़े मैच से पहले झटका लगा। नेट सत्र के दौरान शनिवार को मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की दाहिने हाथ पर गेंद लग गई।

संबंधित खबरें
End Of Feed