भारत और न्यूजीलैंड विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले को टीवी पर लाइव कहां देख सकेंगे?
वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल लाइव स्ट्रीमिंग (साभार-Timesnownavbharat)
वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। रोहित की टीम अब तक अजेय रही है और उनकी कोशिश इस क्रम को जारी रखने की होगी। बैटिंग फ्रैंडली वानखेड़े में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। इस वर्ल्ड कप में वानखेड़े में 4 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 3 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। यदि आप भी इस अहम मुकाबले का आनंद लेना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।
यहां पढ़े भारत बनाम न्यूजीलैंड आज के मैच का लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप सेमीफाइनल का मैच कब खेला जाएगा? (India vs New Zealand World Cup Match Date)भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप का मुकाबला 15 नवंबर 2023 (बुधवार) को खेला जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप सेमीफाइनल का मैच कहां खेला जाएगा? (India vs New Zealand World Cup Match Venue)भारत और न्यूजीलैंड के बीच का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारतीय समय के मुताबिक किस समय शुरू होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप सेमीफाइनल का मुकाबला? (India vs New Zealand World Cup Match Timing)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2023 सेमीफाइनल का मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा, जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानी दोपहर 1.30 बजे होगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले को टीवी पर लाइव कहां देख सकेंगे? (India vs New ZealandWorld Cup 2023 Live Telecast On TV)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2023 सेमीफाइनल मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न भाषाओं के चैनलों पर देख सकते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? (India vs New Zealand World Cup Match Online Live Streaming)
भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जाने वाले विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी हॉट-स्टार ऐप पर देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited