IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल आज, ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग-11
IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल आज, ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग-11
वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में 15 नवंबर को टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। यह मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा। यह पिच बैटिंग फ्रैंडली है, इसलिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद होगा। वर्ल्ड कप 2023 में हुए 4 मुकाबलों में 3 पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है। टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।
पिछली बार टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी। इस बार टीम इंडिया के पास उस हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है, क्योंकि बल्लेबाजी और गेंदबाजी में टीम जबरदस्त फॉर्म में है।
IND vs NZ Match Live: विजय रथ पर सवार है टीम इंडिया
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम लगातार 9 मैच में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में पहुंची है। उसके पास लगातार 10 मैच जीतने का शानदार मौका है।IND vs NZ Match Live: सेमीफाइनल मुकाबले में ऐसी हो सकती है न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11
डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन,मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।IND vs NZ Match Live: सेमीफाइनल मुकाबले में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान),शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,केएल राहुल(विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव,रवींद्र जड़ेजा,कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।IND vs NZ Match Live: छक्कों का अर्धशतक पूरा करेंगे हिटमैन
रोहित शर्मा अपने विश्व कप करियर में अबतक कुल 47 छक्के जड़ चुके हैं। वो गेल के सबसे ज्यादा छक्के(49) के रिकॉर्ड की बराबरी और उस रिकॉर्ड को तोड़ने से 3 कदम दूर हैं। इसके साथ ही रोहित विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।IND vs NZ Live Score: सहवाग ने दी निडर होकर खेलने की सलाह
वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में निडर होकर खेलने की सलाह दी है।IND vs NZ Live Score: गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती
वानखेडे़ के मैदान पर गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती है। बैटिंग फ्रैंडली विकेट पर गेंदबाजों को अतिरिक्त करना होगा।IND vs NZ Live Score: केन विलियमसन और रचिन से रहना होगा सावधान
केन विलियमसन भारत के खिलाफ हमेशा अच्छा करते हैं और रचिन इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में हैं। ऐसे में टीम इंडिया के गेंदबाजों के इनसे सावधान रहना होगा।IND vs NZ Live Score: सचिन के लिए खास होगा सेमीफाइनल
यह मुकाबला विराट कोहली के लिए बेहद खास है, क्योंकि विराट के पास 50वां वनडे सेंचुरी बनाने का और सचिन से आगे निकलने का मौका है।IND vs NZ Live Score: पिछली हार का बदला लेने का सुनहरा मौका
टीम इंडिया 2019 वर्ल्ड कप में भी नॉकआउट में न्यूजीलैंड से भिड़ी थी, जहां उसे हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया के पास इस हार का बदला लेना का मौका है।IND vs NZ Live Score: प्लेइंग इलेवन में छेड़छाड़ नहीं
टीम इंडिया के हेड कोच से पहले ही संकेत दे दिए हैं कि टीम कॉम्बिनेशन में किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।IND vs NZ Live Score: अब तक अजेय है टीम इंडिया
टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अब तक अजेय रही है। चैंपियन बनने के लिए उसे इस फॉर्म को जारी रखना होगा।IND vs NZ Live Score: कब और कहां होगा पहला सेमीफाइनल
यह मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा।IND vs NZ Live Score: वर्ल्ड कप का नॉकआउट मुकाबला बुधवार से शुरू
वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबले की शुरुआत बुधवार से हो रही है। पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा।IND vs NZ Live Score: कितने बजे शुरू होगा मुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह सेमीफाइनल मुकाबला 2 बजे से होगा, जबकि इसका टॉस दोपहर 1.30 बजे होगा।WPL 2025: यूपी वारियर्स की जगह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से खेलेंगी डेनी वाट
Ipl 2025 Retention Live Streaming: कब और कहां देखें आईपीएल रिटेंशन की लाइव स्ट्रीमिंग, उठेगा आईपीएल के सबसे बड़े रहस्य से पर्दा
SA vs BAN Day 2 Highlights: विशाल स्कोर बनाने के बाद साउथ अफ्रीका ने झटके बांग्लादेश के 4 विकेट
GT Retention Update: टीम की भलाई के लिए शुभमन गिल ने दी बड़ी कुर्बानी, आप भी करेंगे तारीफ
विराट और रोहित के खराब फॉर्म पर पहली बार सहायक कोच अभिषेक नायर ने दी प्रतिक्रिया, साथ ही वानखेड़े को लेकर जताई खास उम्मीद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited