रोहित शर्मा का रौला है! ICC इवेंट में 20 बरस बाद जीत दिलाने वाले बने पहले कप्तान, यूं छुआ रिकॉर्ड्स का आसमान

India vs New Zealand: वैसे, विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 मैच में यह भारत की चौथी जीत है जबकि पांच मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बेनतीजा रहा। भारत ने न्यूजीलैंड को विश्व कप में पिछली बार 20 साल पहले 2003 में सेंचुरियन में हराया था।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी की आक्रामक शैली के चलते हिटमैन के नाम से जाने जाते हैं। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

India vs New Zealand: रोहित शर्मा...टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान हैं, पर 36 बरस के क्रिकेटर की बैटिंग ऐसी है कि वह जब खेलते हैं तब दूसरी टीमों पर हावी हो जाते हैं। यही वजह है कि उन्हें फैंस प्यार से धुआंधार खेल के लिए हिटमैन (क्रिकेट में बड़े हिट्स/शॉट्स लगाने वाले) भी कहते हैं। नागपुर (महाराष्ट्र) से ताल्लुक रखने वाले इस खिलाड़ी ने रविवार (22 अक्टूबर, 2023) को कीवियों के खिलाफ जब बल्ले से अपना रौला दिखाया तो फैंस देखते रह गए। हालांकि, वह बड़ी पारी न खेल पाए, मगर उन्होंने उससे बड़े-बड़े कारनामे किए। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के किसी इवेंट में इंडिया को करीब 20 साल बाद जीत दिलाने वाले वह पहले कैप्टन बने हैं। उन्होंने इस दौरान रिकॉर्ड्स का आसमान भी छुआ।
संबंधित खबरें

मैच में कुछ ऐसा रहा शर्मा जी के लड़के का प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के 274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने भी (46) रन की उम्दा पारी खेली। उनकी और शुभमन गिल (26) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। रोहित शुरू से ही अच्छी लय में दिखे। उन्होंने ट्रेंट बोल्ट पर चौके से खाता खोलने के बाद उनकी और मैट हेनरी की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया। रोहित ने हेनरी और सेंटनर पर छक्के मारे लेकिन लॉकी फर्ग्युसन की पहली ही गेंद को विकेटों पर खेल गए। उन्होंने 40 गेंद का सामना करते हुए चार छक्के और इतने ही चौके मारे।
संबंधित खबरें

रविवार को रोहित ने यूं लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी- 20 साल बाद वह आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान
संबंधित खबरें
End Of Feed