IND vs NZ Pitch and Weather Report, T20 WC Warm-up Match: भारत-न्‍यूजीलैंड मैच में कैसी होगी पिच और मौसम

IND vs NZ The Gabba Brisbane pitch report, India vs New Zealand T20 World Cup warm-up match Weather Forecast: भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच ब्रिस्बेन क्रिकेट मैदान पर टी20 विश्व कप 2022 का अभ्यास मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें अपनी मजबूत प्‍लेइंग 11 बनाने के इरादे से मैदान संभालेगी। जानिए, मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल?

गाबा (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप का अभ्‍यास मैच
  • भारत और न्‍यूजीलैंड अपनी मजबूत प्‍लेइंग 11 खोजने उतरेंगी
  • जानिए भारत-न्‍यूजीलैंड मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

गाबा: भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच बुधवार को टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 का अभ्‍यास मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम है क्‍योंकि दोनों टीमों के पास अपनी बेस्‍ट प्‍लेइंग 11 खोजने का यह आखिरी मौका है। ब्रिस्‍बेन के गाबा मैदान पर भारत-न्‍यूजीलैंड की भिड़ंत होगी और भारतीय समयानुसार इस मैच का लाइव एक्‍शन दोपहर 1:30 बजे होगा।

संबंधित खबरें

बहरहाल, भारतीय टीम इस समय विश्‍वास से भरी हुई है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि उसने अपने पहले अभ्‍यास मैच में गत चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया को 6 रन से मात दी। भारतीय टीम के कई खिलाड़ी अच्‍छे फॉर्म में नजर आए। अब न्‍यूजीलैंड के खिलाफ भी भारतीय टीम विजयी लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान संभालेगी और उम्‍मीद करेगी कि जो खिलाड़ी ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके, वो न्‍यूजीलैंड के खिलाफ लय में आ जाएंगे।

संबंधित खबरें

वहीं न्‍यूजीलैंड का हाल बुरा है। केन विलियमसन के नेतृत्‍व वाली न्‍यूजीलैंड को अपने पहले अभ्‍यास मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 9 विकेट की करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी। न्‍यूजीलैंड की बल्‍लेबाजी उसकी चिंता का सबसे बड़ा कारण बनी क्‍योंकि प्रोटियाज गेंदबाजों के सामने वो केवल 98 रन पर ऑलआउट हो गई थी। अब भारत के खिलाफ विलियमसन ब्रिगेड अपनी लय में लौटना चाहेगी। चलिए जानते हैं कि इस मुकाबले में पिच से किसे मदद मिल सकेगी और मौसम क्‍या बता रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed