IND vs NZ 1st T20: पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची के जेएससीए स्टेडियम में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि इस मैदान की पिच रिपोर्ट क्या कुछ कहती है और आज कैसा रहेगा रांची का मौसम।

भारत बनाम न्यू जीलैंड पहला टी20 पिच रिपोर्ट (BCCI)

मुख्य बातें
  • भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का पहला मैच आज
  • रांची के जेएससीए स्टेडियम में पहला मुकाबला
  • धोनी के साथ-साथ ईशान किशन का गृहनगर भी है रांची

रांची में आज टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। दोनों देशों की टीमों के बीच ये मुकाबला तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की द्विपक्षीय सीरीज का आगाज होगा। मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाना है। एम एस धोनी के गृहनगर रांची में खचाखच भरे स्टेडियम में एक धाकड़ मुकाबला होने की उम्मीद है।

इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी, जिसमें भारत ने क्लीन स्वीप करते हुए आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने का कमाल किया था। भारत ने नए साल 2023 में अब तक एक भी सीरीज नहीं गंवाई है। पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज जीती और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीती। अब भारत टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या की अगुवाई में उतरने जा रही है। अब जानते हैं कि पहले टी20 की पिच कैसी होगी और कैसा होगा रांची का मौसम।

End Of Feed