IND vs NZ 3rd T20 Pitch Report, Ahmedabad Weather: आज भारत-न्यूजीलैंड फाइनल टी20 में कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल

IND vs NZ (India vs New Zealand) 3rd T20 Pitch Report Today Match and Ahmedabad Weather Forecast: आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि इस मैदान की पिच रिपोर्ट क्या कुछ कहती है और आज कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम।

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद(साभार BCCI)

IND vs NZ (India vs New Zealand) 3rd T20 Pitch and Ahmedabad Weather Forecast Today Match: भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बुधवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा। रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया मैच लो स्कोरिंग रहा। दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने स्पिनर्स के सामने घुटने टेक दिए थे। ऐसे में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले की पिच पर सबकी नजरें टिकी हैं। क्योंकि ये मुकाबला जो टीम जीतेगी सीरीज उसके नाम रहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में कैसे रहेगी पिच और मौसम का हाल?

संबंधित खबरें

कैसी होगी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच? (IND vs NZ 3rd T20 Pitch Report)अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर आम तौर पर बड़े स्कोर बनते हैं। खासकर टी20 मैचों में इस मैदान पर जमकर रन बरसते हैं। इस मैदान पर खेले गए पिछले पांच में से तीन अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में दोनों पारियों में 160 रन से ज्यादा बने हैं। एक मैच में तो पारी में 2 विकेट पर 224 रन भी बन चुके हैं। ऐसे में अहमदाबाद में एक बार फिर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed