IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाकी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया में हुई ऑलराउंडर की एंट्री

न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट में भारतीय टीम की 8 विकेट से हार के बाद बीसीसीआई ने टीम में एक और खिलाड़ी को शामिल किया है। जानिए कौन है वो खिलाड़ी?

भारतीय क्रिकेट टीम (साभार BCCI)

मुख्य बातें
  • वॉशिंगटन सुंदर की हुई टीम में एंट्री
  • रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ जड़ा था शानदार शतक
  • साल 2021 में सुंदर ने खेला था आखिरी टेस्ट

मुंबई: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैच की सीरीज के बाकी बचे दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की एंट्री हुई है। सुंदर पुणे में टीम के साथ जुड़ेंगे। सीरीज का दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे में और तीसरा टेस्ट 1 नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा। भारतीय टीम बेंगलुरू टेस्ट में 8 विकेट से हार के बाद तीन मैच की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। ऐसे में सीरीज में वापसी के लिए उसे किसी भी सूरत में पुणे में खेले जाने वाले टेस्ट में जीत दर्ज करनी होगी।

सुंदर का ऐसा रहा है टेस्ट करियर, तीन साल बाद हो रही वापसी

वॉशिंगटन सुंदर भारत के लिए 4 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। साल 2021 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने ब्रिस्बेन में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान डेब्यू किया था। कई खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से टीम के साथ नेट बॉलर के रूप में गए सुंदर को टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका अप्रत्याशित रूप से मिला था लेकिन इसके बाद वो सीरीज में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे थे। साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ सुंदर भारत के लिए आखिरी बार टेस्ट जर्सी पहनकर खेलते नजर आए थे। सुंदर ने अबतक खेले 4 टेस्ट की 6 पारियों में 66.25 के औसत से 265 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। नाबाद 96 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। वहीं गेंदबाजी में 4 टेस्ट की 7 पारी में 6 विकेट चटकाए हैं।

रणजी में जड़ा शानदार शतक

वॉशिंगटन सुंदर फिलहाल रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ शानदार शतक जड़कर अपने फॉर्म का परिचय दिया है। सुंदर ने 259 गेंद में 152 रन की पारी खेलकर दिल्ली के खिलाफ अपनी टीम को बड़ी बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई और पहली पारी में 2 विकेट भी चटकाए। ऐसे शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

End Of Feed