IND vs NZ: केन विलियमसन को क्यों नहीं दिया गया रनआउट? जानें नियम

Kane Williamson runout controversy: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन रनआउट होते-होते बच गए। उनके क्रीज पर पहुंचने से पहले ही बेल्स निकल गई थी लेकिन फिर भी कप्तान को आउट नहीं दिया गया।

केन विलियमसन (फोटो- icc/ap)

Kane Williamson runout controversy: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के रनआउट नहीं दिए जाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। दरअसल न्यूजीलैंड की पारी के 18वें ओवर में विलियमसन रनआउट होते होते बच गए। उनके क्रीज पर पहुंचने से पहले ही स्टंप की लाइट भी जल गई लेकिन फिर भी उन्हें नॉटआउट करार दे दिया गया।
संबंधित खबरें
दरअसल 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर केन विलियमसन और डेरिल मिचेल के बीच रन लेने को लेकर कंफ्यूजन खड़ा हो गया जिसके बाद अचानक विलियमसन को पलट कर वापस जाना पड़ा। केन क्रीज पर पहुंचते इससे पहले ही स्टंप की लाइट जल गई। भारतीय टीम ने जोरदार अपील की और अंपायर ने इसे थर्ड अंपायर की ओर भेज दिया।
संबंधित खबरें

केन विलियमसन को मिला जीवनदान

संबंधित खबरें
End Of Feed