IND vs PAK, Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ टॉस के बाद क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा?

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के महामुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद जानिए क्या बोले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा?

भारत बनाम पाकिस्तान

पल्लेकेल: एशिया कप 2023 में शनिवार को महामुकाबले में भारत पाकिस्तान का आमना सामना हो रहा है। मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। बारिश की संभावनाओं के बीच ये फैसला चकित करने वाला है। हमने टूर्नामेंट से पहले छह दिन के बेंगलोर में हुए कैंप में अपनी स्किल्स पर काम किया। एशिया कप विश्व स्तरीय टीमों को विश्व स्तरीय टूर्नामेंट है।
संबंधित खबरें
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 के बारे में रोहित ने कहा, टीम में वेस्टइंडीज में खेली आखिरी वनडे सीरीज की टीम में कई खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। शार्दुल और हार्दिक टीम में है। स्पिनर्स के रूप में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को शामिल किया है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए कहा, मौसम के हालात अच्छे नहीं हैं लेकिन हम इस बारे में ज्यादा नहीं सोच सकते हैं। हम चुनौतियों का सामना करके चुनौतियों से पार पाना चाहते हैं।
संबंधित खबरें

भारत की प्लेइंग-11:

रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन(विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
संबंधित खबरें
End Of Feed