Champions Trophy 2025: यूएई में इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

Champions Trophy 2025: अगर आप भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला देखना चाहते हैं तो उसकी तारीख और जगह तय हो गई है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला 23 फरवरी को यूएई में खेला जाएगा।

भारत बनाम पाकिस्तान (साभार-ICC)

Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 का मुक़ाबला 23 फ़रवरी को रविवार के दिन यूएई में खेला जाएगा। जैसी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ और आख़िरकार पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी और यूएई के वरिष्ठ मंत्री और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शेख़ नाहयान अल मुबारक के बीच पाकिस्तान में हुई मुलाक़ात के बाद इस पर मुहर लग गई। पीसीबी के प्रवक्ता आमिर मीर ने बताया, "पीसीबी ने यूएई को तटस्थ स्थान के तौर पर चुना है।"

भारत का पहला मैच 20 फ़रवरी को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ और आख़िरी मैच 2 मार्च को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेला जाएगा। ग़ौरतलब है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफ़ी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगा और उनके मैच यूएई में खेले जाएंगे। अगर भारत सेमीफ़ाइनल में पहुंचता है तो पहला सेमीफ़ाइनल यूएई में होगा। अगर भारत सेमीफ़ाइनल के लिए क्वालिफ़ाई नहीं करता है तो फिर सभी सेमीफ़ाइनल पाकिस्तान में खेले जाएंगे। 9 मार्च को फ़ाइनल लाहौर में खेला जाएगा, लेकिन अगर भारत फ़ाइनल में पहुंचता है तो फिर ये ख़िताबी भिड़ंत यूएई में होगी।

चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 ग्रुप

ग्रुप ए - पाकिस्तान, बांग्लादेश, भारत और न्यूज़ीलैंड

End Of Feed