IND vs PAK ICC World Cup 2023 Match Schedule: जानिए भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला कब और कहां खेला जाएगा

India vs Pakistan (IND vs PAK) ODI World Cup 2023 Match Schedule, Date, Timing: आईसीसी विश्व कप 2023 के कार्यक्रम के ऐलान के साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर भिड़ंत पक्की हो गई। जानिए दोनों टीमों के बीच कब और कहां खेला जाएगा विश्व कप 2023 का महामुकाबला?

आईसीसी विश्व कप 2023 भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला (साभार Mumbai Indians)

India vs Pakistan (IND vs PAK) ODI World Cup 2023 Match Schedule, Date, Time: आईसीसी ने मंगलवार को भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले 13वें वनडे विश्व कप के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया। भारतीय टीम चौथी बार टूर्नामेंट की और पहली बार अकेले मेजबानी कर रही है। टूर्नामेंट के कार्यक्रम का तो क्रिकेट प्रशंसकों को लंबे समय से इंतजार था लेकिन उससे ज्यादा हर कोई भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले की बाट जोह रहा था। ऐसे में आईसीसी ने एक बार फिर दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले का लुत्फ उठाने का मौका दे दिया।

15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा महामुकाबला

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम आईसीसी विश्व कप 2023 में पाकिस्तान से 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेगी। वनडे विश्व कप में भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है। साल 1992 में दोनों टीमों के बीच विश्व कप में पहली बार भिड़ंत हुई थी उसके बाद से भारतीय टीम लगातार चिरप्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ विजयी रही है। पिछले 31 साल से पाकिस्तान वनडे विश्व कप में भारतीय टीम के खिलाफ जीत का मौका तलाश रहा है लेकिन अबतक उसकी झोली खाली रही है।

End Of Feed