IND vs PAK Match Scorecard HIGHLIGHTS: इंडिया ने सात विकेट से पाकिस्तान को किया पस्त, विश्व कप में आठवीं बार हराया
IND vs PAK, India vs Pakistan Cricket Score Card HIGHLIGHTS: पाकिस्तान पर जीत हासिल करने के बाद आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 की प्वॉइंट में इंडिया टॉप पर आ गई है। यह देश की टीम के लिए बड़ी बात है।
भारत की जीत पर टीम इंडिया के प्लेयर्स को बधाई देते पाकिस्तानी कैप्टन बाबर आजम।
IND vs PAK, India vs Pakistan Cricket Score Card HIGHLIGHTS: भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार (14 अक्टूबर, 2023) को पाकिस्तान के खिलाफ सात विकेट से जीत (117 बॉल्स शेष रहते हुए) दर्ज की। गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के तहत हुए इस रोमांचक मैच में पाक टीम एक तरह से पस्त नजर आई। वे लोग न तो बल्लेबाजी के मोर्चे पर चले और न ही गेंदबाजी में कुछ खास दिखा सके। कप्तान बाबर आजम, विकेटकीपर बैट्समैन मो.रिजवान और बॉलर शाहीन शाह अफरीदी को छोड़ दें तो और कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी अपना कमाल न दिखा सका। बड़ी बात है कि विश्व कप में इंडिया ने पाकिस्तान को इस जीत के साथ आठवीं बार हराया है।
दरअसल, टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की थी। पहली पारी में पाकिस्तान की टीम 191 रन पर 42.5 ओवर में ढेर हो गई। टीम के कैप्टन बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ही चल सके। उन्होंने क्रमशः 50 और 49 रन बनाए, जबकि भारतीय खेमे की ओर से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट झटके। इंडिया को जीत के लिए 192 रन चाहिए थे। कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की अर्धशतक पारियों के बलबूते यह जीत टीम के लिए सरल हुई। दोनों ने क्रमशः 86 और 53 रन टीम के लिए बनाए।
IND vs PAK LIVE क्रिकेट स्कोर, World Cup 2023: यहां जानें मैच के पल-पल के ताजा अपडेट्स
IND vs PAK Match LIVE HIGHLIGHTS- शर्मा के आउट होने के बाद श्रेयर अय्यर ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 62 बॉल्स पर 53 रन टीम के लिए जुटाए और अपना अर्धशतक भी पूरा किया। 85.48 के स्ट्राइक रेट से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने इस दौरान तीन चौके और दो छक्के जड़े थे।
- हालांकि, कुछ ही क्षण बाद टीम इंडिया को और उसके फैंस को बड़ा झटका लगा। धुआंधार रफ्तार से रन बना रहे रोहित शर्मा आउट हो गए। वह शाहीन अफरीदी की बॉल पर इफ्तिखार अहमद को अपना आसान सा कैच दे बैठे। 63 रन पर 86 रन की पारी खेलने वाले रोहित ने छह चौके और छह छक्के जड़े थे और वह इस दौरान 136.51 के स्ट्राइक रेट से खेले।
- फिर ड्रिंग्स ब्रेक 15वें ओवर पर हुआ। इंडिया का स्कोर तब दो विकेट के नुकसान पर 111 रन था। तीसरे विकेट के लिए रोहित और अय्यर ने 50 रन की साझेदारी सिर्फ 55 बॉल्स पर की।
- 13.5 ओवर्स यानी कि 83 बॉल्स में इंडिया का स्कोर 100 रन पर पहुंच गया था और इसमें दो रन एक्ट्रा के भी थे।
- रोहित शर्मा ने आगे 36 बॉल्स पर अपना पचासा पूरा किया। उन्होंने इस दौरान तीन चौके और चार छक्के मारे थे।
- टीम इंडिया को दूसरा झटका विराट कोहली के रूप में लगा। वह 16 रन बनाकर हसन अली की गेंद पर मोहम्मद नवाज को अपना कैच दे बैठे थे।
- दूसरे विकेट के लिए भारतीय टीम ने 50 रन की साझेदारी 36 रन में की। रोहित शर्मा ने 38 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 15 रन टीम के लिए जोड़े। इस साझेदारी में एक रन एक्ट्रा था।
- इंडिया ने 40 बॉल्स यानी कि 6.4 ओवर्स में 50 रन का आंकड़ा छू लिया था। हालांकि, इस स्कोर में दो रन एक्सट्रा भी शामिल थे।
- दूसरी पारीः टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने पहुंचे। वे दोनों तेज रफ्तार से रन निकालने लगे। इस बीच, गिल अपना कैच शाहीन अफरीदी की बॉल पर शादाब खान को गंवा बैठे और इस तरह टीम इंडिया को पहला झटका लगा।
- भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ के लिए अब जीत के लिए 192 रन बनाने हैं।
- पाक टीम का स्कोर जब 191 रन था तब हारिस राउफ भी दो रन पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए और उनके आउट होते ही पूरी टीम ढेर हो गई।
- फिर हसन अली भी आउट हो गए। वह 41वें ओवर में रविंद्र जडेजा की बॉल पर शुभमन गिल को अपना कैच गंवा बैठे। उनके रूप में टीम को नौवां झटका लगा।
- मोहम्मद नवाज के तौर पर पाक टीम को आठवां झटका लगा। वह सिर्फ चार रन पर आउट हो गए।
- शादाब खान भी ज्यादा देर पिच पर न टिक सके। वह महज दो रन बनाकर ही आउट हो गए। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें बोल्ड किया।
- फिर मोहम्मद रिजवान भी आउट हुए और वह अपना पचासा भी पूरा न कर सके। 49 रन पर उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन की राह दिखाई।
- इफ्तिखार अहमद भी आगे कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो गए, जो सिर्फ चार रन ही अपनी टीम के लिए जुटा सके।
- आगे एस शकील 33वें ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे। वह सिर्फ छह रन ही बना पाए। कुलदीप यादव ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया।
- अगला ड्रिंक ब्रेक 31वें ओवर पर हुआ। टीम का स्कोर तब तीन विकेट के नुकसान पर 157 रन था।
- पाक को तीसरा झटका बाबर आजम के रूप में लगा। वह 50 रन बनाकर मो.सिराज की बॉल पर बोल्ड हो गए।
- बाबर आजम ने 57 बॉल्स पर अपनी फिफ्टी पूरी की और उन्होंने इस दौरान सात चौके जड़े।
- 18.3 ओवर्स (111 बॉल्स) में पाक टीम ने 100 रन का स्कोर छुआ और इन रनों में एक रन एक्स्ट्रा भी शामिल था।
- आगे ड्रिंक्स ब्रेक 14वें ओवर पर हुआ। पाक खेमे का स्कोर तब 75/2 था। बाबर तब 16 रन पर खेल रहे थे, जबकि रिजवान का स्कोर दो रन था।
- 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद रिजवान को रविंद्र जडेजा ने अपनी बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट करने से जुड़ी अपील की थी। पाक टीम ने इस पर रिव्यू लिया, जिसके बाद डिसीजन को चैलेंज किया गया।
- पाकिस्तान को दूसरा झटका इमाम उल हक के नाते लगा। वह 36 रन पर हार्दिक पंड्या की बॉल पर केएल राहुल को अपना कैच दे बैठे।
- पाकिस्तान टीम ने 61 बॉल्स यानी कि 10.1 ओवर्स में 50 रन का स्कोर छुआ, जिसमें एक रन एक्ट्रा भी था।
- पहला पावरप्ले 10वें ओवर तक चला। पाक का इस दौरान एक विकेट गिरा और टीम ने 49 रन बनाए।
- पहली पारीः पाक टीम को पहला झटका आठवें ओवर में लगा। ए.शफीक 20 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मो.सिराज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
- पाकिस्तान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया।
- शुभमन गिल को टीम की प्लेइंग - 11 में ईशान किशन की जगह पर शामिल किया गया।
- टीम इंडिया ने टॉस जीता। कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बॉलिंग का फैसला लिया।
टॉप बॉलरः शाहीन अफरीदी - छह ओवर में 36 रन देकर दो विकेट लिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: पहले खो-खो विश्व कप में दोहरी हुई खुशी, महिलाओं के बाद पुरुष टीम भी बनी वर्ल्ड चैंपियन
Kho-Kho World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, बनी खो-खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन
Women's U19 World Cup 2025: भारत ने जीत के साथ की अपने अभियान की शुरुआत, विंडीज को दी करारी मात
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
सुरेश रैना ने कहा, टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में खलेगी इस खिलाड़ी की कमी, हो सकता था एक्स फैक्टर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited