Ind vs Pak Highlights: कोहली ने दिया दीवाली का 'विराट गिफ्ट', भारत ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को रौंदा
कोहली बने प्लेयर ऑफ द मैच
विराट कोहली ने 53 गेंदों में 6 चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए। कोहली को उनकी जानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।भारत की विराट जीत
IND vs PAK Live Score: मोहम्मद नवाज पारी का आखिरी ओवर करने आए। पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या हुए आउट। पांड्या बड़ा शॉट खेलने जा रहे थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगी। शॉर्ट कवर्स पर बाबर आजम ने कैच पकड़ा। हार्दिक पांड्या ने 37 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 40 रन बनाए। दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने सिंगल लिया। तीसरी गेंद पर कोहली ने दो रन लिए और कार्तिक रन आउट होने से बचे। कोहली ने चौथी गेंद पर डीप मिडविकेट की दिशा में छक्का जमाया। अंपायर से अपील करके नो बॉल भी ली। कोहली अगली गेंद पर बोल्ड हुए, लेकिन यह फ्री हिट थी तो उन्होंने तीन रन दौड़कर लिए। भारत को दो गेंदों में जीतने के लिए दो रन की दरकार। पांचवीं गेंद पर दिनेश कार्तिक स्टंपिंग आउट हुए। रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर आए। नवाज ने वाइड गेंद डालकर स्कोर बराबर कर दिया। आखिरी गेंद पर अश्विन ने मिड ऑफ के ऊपर से चौका जमाकर भारत को जीत दिला दी।IND vs PAK Live Score: 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 160/6। विराट कोहली 82* और रविचंद्रन अश्विन 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
कोहली ने जड़े लगातार दो छक्के
IND vs PAK Live Score: हैरिस रउफ पारी का 19वां ओवर करने आए। पहली दो गेंदों पर दो सिंगल गए। तीसरी गेंद पर पांड्या बीट हुए। चौथी गेंद पर पांड्या ने सिंगल लिया। पांचवीं गेंद पर कोहली ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से छक्का जमाया। कोहली ने आखिरी गेंद पर भी छक्का जड़ दिया।IND vs PAK Live Score: 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 144/4। विराट कोहली 74* और हार्दिक पांड्या 40* रन बनाकर खेल रहे हैं।
कोहली ने मैच में भरी जान
IND vs PAK Live Score: शाहीन अफरीदी पारी का 18वां ओवर करने आए। कोहली ने पहली गेंद पर मिडविकेट की दिशा में चौका जमाया। उन्होंने 43 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन पूरे किए। अगली गेंद वाइड डाली। दूसरी गेंद पर कोहली ने दो रन लिए। तीसरी गेंद पर कोहली ने कवर्स की दिशा में चौका जमाया। चौथी गेंद पर कोहली ने सिंगल लिया। कोहली ने आखिरी गेंद पर चौका जमाया। इस ओवर में 16 रन बने।IND vs PAK Live Score: 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 128/4। विराट कोहली 61* और हार्दिक पांड्या 39* रन बनाकर खेल रहे हैं।
नसीम शाह का शानदार ओवर
IND vs PAK Live Score: नसीम शाह पारी का 17वां ओवर करने आए। हार्दिक पांड्या ने पहली गेंद पर सिंगल लिया। दूसरी गेंद पर कोहली ने कवर्स के ऊपर से शॉट खेलकर दो रन लिए। नसीम शाह ने अच्छा ओवर किया और केवल 6 रन दिए।IND vs PAK Live Score: 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 112/4। विराट कोहली 46* और हार्दिक पांड्या 37* रन बनाकर खेल रहे हैं।
रउफ ने किया शानदार ओवर
IND vs PAK Live Score: हैरिस रउफ पारी का 16वां ओवर करने आए। पहली गेंद पर पांड्या को गति से बीट किया। ओवर की चार गेंदों में भारतीय बल्लेबाज केवल दो सिंगल ले पाए। पांचवीं गेंद रउफ ने वाइड डाली, जिस पर बल्लेबाजों ने दो रन दौड़कर लिए। इस ओवर में 6 रन बने।IND vs PAK Live Score: 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 106/4। विराट कोहली 43* और हार्दिक पांड्या 34* रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारत के 100 रन पूरे
IND vs PAK Live Score: नसीम शाह पारी का 15वां ओवर करने आए। विराट कोहली ने पहली गेंद पर लेग साइड में शॉट खेलकर दो रन लिए। शाह ने दूसरी गेंद बाउंसर डाली, जिस पर कोहली ने लेग साइड में शॉट खेलकर सिंगल लिया। तीसरी गेंद पर हार्दिक ने सिंगल लिया। चौथी गेंद पर कोहली आगे बढ़े और कलाई के सहारे गेंद को फाइन लेग की दिशा में खेलकर चार रन हासिल किए। पांचवीं गेंद पर कोहली ने सिंगल लिया। इस ओवर में 10 रन बने।IND vs PAK Live Score: 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 100/4। विराट कोहली 42* और हार्दिक पांड्या 31* रन बनाकर खेल रहे हैं।
शादाब के ओवर में 7 रन बने
IND vs PAK Live Score: शादाब खान अपने स्पेल का आखिरी और पारी का 14वां ओवर करने आए। कोहली ने पहली गेंद पर कवर्स की दिशा में बाउंड्री जमाई। दूसरी गेंद पर कोहली ने लांग ऑफ में शॉट खेलकर सिंगल लिया। चौथी गेंद पर पांड्या ने सिंगल लिया। इस ओवर में सात रन बने।IND vs PAK Live Score: 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 90/4। विराट कोहली 33* और हार्दिक पांड्या 30* रन बनाकर खेल रहे हैं।
कोहली-पांड्या की अर्धशतकीय साझेदारी पूरी
IND vs PAK Live Score: शाहीन अफरीदी को गेंदबाजी पर दोबारा बुलाया गया। कोहली ने पहली गेंद पर थर्ड मैन की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने लेग साइड में शॉट खेलकर दो रन लिए। तीसरी गेंद पर पांड्या ने सिंगल लिया। चौथी गेंद पर कोहली ने फाइन लेग की दिशा में चौका जमाया। इसी के साथ कोहली-पांड्या के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई। इस ओवर में 9 रन बने।IND vs PAK Live Score: 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 83/4। विराट कोहली 28* और हार्दिक पांड्या 29* रन बनाकर खेल रहे हैं।
नवाज के ओवर में लगे तीन छक्के
IND vs PAK Live Score: मोहम्मद नवाज पारी का 12वां ओवर करने आए। हार्दिक पांड्या ने पहली गेंद पर मिडविकेट की दिशा में छक्का जमाया। दूसरी गेंद पर उन्होंने मिड ऑन की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। चौथी गेंद पर कोहली आगे बढ़े और लांग ऑन के ऊपर से छक्का जड़ दिया। आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने लांग ऑन के ऊपर से छक्का जमा दिया। इस ओवर में 20 रन बने।IND vs PAK Live Score: 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 74/4। विराट कोहली 22* और हार्दिक पांड्या 26* रन बनाकर खेल रहे हैं।
पांड्या ने जमाई दमदार बाउंड्री
IND vs PAK Live Score: शादाब खान पारी का 11वां ओवर करने आए। हार्दिक पांड्या ने दूसरी गेंद पर लांग ऑन की दिशा में दमदार चौका जमाया। तीसरी गेंद पर उन्होंने स्ट्राइक रोटेट की। चौथी गेंद पर कोहली ने कवर्स में शॉट खेलकर सिंगल लिया। कोहली ने आखिरी गेंद पर मिडविकेट की दिशा में शॉट खेलकर दो रन लिए।IND vs PAK Live Score: 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 54/4। विराट कोहली 15* और हार्दिक पांड्या 13* रन बनाकर खेल रहे हैं।
नवाज ने अच्छा ओवर किया
IND vs PAK Live Score: मोहम्मद नवाज पारी का 10वां ओवर करने आए। कोहली ने दूसरी गेंद पर सिंगल लिया। तीसरी गेंद पर हार्दिक ने हल्के हाथों से लेग साइड में शॉट खेला और तेजी से दो रन लिए। आखिरी गेंद पर पांड्या ने सिंगल लिया। इस ओवर में 4 रन बने।IND vs PAK Live Score: 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 45/4। विराट कोहली 12* और हार्दिक पांड्या 7* रन बनाकर खेल रहे हैं।
शादाब खान का कड़क ओवर
IND vs PAK Live Score: शादाब खान पारी का 9वां ओवर करने आए। कोहली और हार्दिक क्रीज पर जमने की कोशिश में जुटे हुए हैं और इसलिए कोई जोखिम नहीं उठा रहे हैं। इस ओवर में तीन सिंगल आए।IND vs PAK Live Score: 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 41/4। विराट कोहली 11* और हार्दिक पांड्या 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।
नवाज के ओवर में बने 5 रन
IND vs PAK Live Score: मोहम्मद नवाज पारी का आठवां ओवर करने आए। इस ओवर में 5 सिंगल आए।IND vs PAK Live Score: 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 38/4। विराट कोहली 9* और हार्दिक पांड्या 3* रन बनाकर खेल रहे हैं।
पटेल हुए रन आउट
IND vs PAK Live Score: शादाब खान पारी का सातवां ओवर करने आए। पहली गेंद पर कोहली-अक्षर के बीच गलतफहमी हुई। अक्षर पटेल रन आउट हुए। पटेल ने 3 गेंदों में 2 रन बनाए। हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए। इस ओवर में केवल दो रन बने और एक विकेट आया।IND vs PAK Live Score: 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 33/4। विराट कोहली 6* और हार्दिक पांड्या 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
रउफ ने किया सूर्या का शिकार
IND vs PAK Live Score: हैरिस रउफ पावरप्ले का आखिरी ओवर करने आए। पहली गेंद पर सूर्या ने बैकफुट डिफेंस किया। दूसरी गेंद पर सूर्या ने मिडविकेट की दिशा में बाउंड्री जमाई। हैरिस रउफ ने तीसरी गेंद पर सूर्या को विकेटकीपर रिजवान के हाथों कैच आउट कराकर भारत को तगड़ा झटका दिया। सूर्यकुमार यादव ने 10 गेंदों में दो चौके की मदद से 15 रन बनाए। अक्षर पटेल क्रीज पर आए। पटेल ने पहली गेंद पर प्वाइंट के पास से शॉट खेलकर दो रन लिए। आखिरी गेंद पर कोहली ने लेग साइड में फ्लिक करके दो रन लिए। इस ओवर में 9 रन बने और एक विकेट आया।IND vs PAK Live Score: 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 31/2। विराट कोहली 5* और अक्षर पटेल 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
नसीम शाह की सटीक लेंथ वाला ओवर
IND vs PAK Live Score: नसीम शाह पारी का पांचवां ओवर करने आए। सूर्यकुमार यादव ने तीसरी गेंद पर स्क्वायर लेग की दिशा में शॉट खेलकर तीन रन लिए। चौथी गेंद पर कोहली ने कट करके सिंगल लिया। आखिरी गेंद पर सूर्या ने सिंगल लिया। इस ओवर में 5 रन बने।IND vs PAK Live Score: 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 22/2। विराट कोहली 3* और सूर्यकुमार यादव 11* रन बनाकर खेल रहे हैं।
रउफ ने रोहित का किया शिकार
IND vs PAK Live Score: हैरिस रउफ पारी का तीसरा ओवर करने आए। दूसरी गेंद पर रउफ ने रोहित शर्मा को स्लिप में इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच आउट कराया। शानदार कैच। रोहित शर्मा ने 7 गेंदों में 4 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए। पहली गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव के जरिये चौका जमाया। चौथी गेंद पर कवर्स की दिशा में ड्राइव खेलकर तीन रन लिए। इस ओवर में 7 रन बने और एक विकेट आया।IND vs PAK Live Score: 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 17/2। विराट कोहली 2* और सूर्यकुमार यादव 7* रन बनाकर खेल रहे हैं।
अफरीदी का कड़क ओवर
IND vs PAK Live Score: शाहीन अफरीदी अपना दूसरा ओवर करने आए। दूसरी गेंद पर रोहित ने हल्के हाथों से शॉट खेलकर सिंगल लिया। इस ओवर में केवल 3 रन बने।IND vs PAK Live Score: 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 10/1। रोहित शर्मा 4* और विराट कोहली 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
नसीम ने किया राहुल का शिकार
IND vs PAK Live Score: नसीम शाह पारी का दूसरा ओवर करने आए। इनका सामना केएल राहुल कर रहे हैं। पहली गेंद राहुल के पैड पर लगी, कोई रन नहीं। दूसरी गेंद पर राहुल ने ड्राइव लगाई, लेकिन गेंद सीधे मिड ऑफ में बाबर आजम के हाथों में गई। रन नहीं मिला। तीसरी गेंद पर राहुल ने थर्ड मैन की दिशा में शॉट खेलकर दो रन लिए। पांचवीं गेंद पर राहुल के बल्ले का अंदरूनी किनारा लगकर गेंद स्टंप पर जा लगी। केएल राहुल ने 8 गेंदों में 4 रन बनाए। इस ओवर में 2 रन बने और एक विकेट आया।IND vs PAK Live Score: 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 7/0। रोहित शर्मा 3* और विराट कोहली 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारत की सधी हुई शुरूआत
IND vs PAK Live Score: शाहीन अफरीदी पाकिस्तान की तरफ से पहला ओवर करने आए। केएल राहुल स्ट्राइक पर हैं। पहली गेंद पर अफरीदी के आगे गिरी गेंद। राहुल बाल-बाल बचे। दूसरी गेंद राहुल के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर निकली, सिंगल लिया। रोहित ने पहली ही गेंद फुलटॉस पाई, जिस पर बल्लेबाज ने डीप स्क्वायर लेग की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। आखिरी गेंद पर रोहित ने कवर्स और मिड ऑफ के बीच से शॉट खेलकर दो रन लिए। इस ओवर में 5 रन बने।IND vs PAK Live Score: 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5/0। रोहित शर्मा 3* और केएल राहुल 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारत को मिला 160 रन का लक्ष्य
IND vs PAK Live Score: भुवनेश्वर कुमार पारी का आखिरी ओवर करने आए। वाइड के साथ शुरूआत की। दूसरी गेंद पर मसूद ने सिंगल लिया। भुवी ने शॉर्ट लेंथ की गेंद डाली और अफरीदी का आसान कैच लपका। भुवी ने चौथी गेंद फुलटॉस डाली, जिस पर हैरिस रउफ ने मिडविकेट की दिशा में छक्का जमाया। फिर भुवनेश्वर कुमार ने लगातार दो गेंदों पर रउफ को बीट किया। आखिरी गेंद पर हैरिस रउफ ने बाय के दो रन लिए। पाकिस्तान ने भारत केसामने जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य रखा।IND vs PAK Live Score: 20 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 159/8। शान मसूद 52* और हैरिस रउफ 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।
मसूद का अर्धशतक पूरा
IND vs PAK Live Score: अर्शदीप सिंह पारी का 19वां ओवर करने आए। शान मसूद ने दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 40 गेंदों में पांच चौके की मदद से 50 रन बनाए। तीसरी गेंद पर अफरीदी ने अपने हाथ खोले और मिडविकेट की दिशा में छक्का जमाया। चौथी गेंद पर अफरीदी ने मिड ऑफ के पास से चौका जमाया। इस ओवर में 14 रन बने।IND vs PAK Live Score: 19 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 149/7। शान मसूद 51* और शाहीन अफरीदी 16* रन बनाकर खेल रहे हैं।
पाकिस्तान का लक्ष्य 150 रन के स्कोर पर पहुंचना
IND vs PAK Live Score: मोहम्मद शमी पारी का 18वां ओवर करने आए। पहली गेंद पर मसूद लेग साइड में शॉट जमाने से चूक गए। दूसरी गेंद पर मसूद ने रूम बनाया और गेंद उनके बल्ले के बाहरी किनारे पर लगकर थर्डमैन की दिशा में बाउंड्री के लिए गई। तीसरी गेंद पर मसूद ने लांग ऑन के पास से चौका जमाया। शमी ने बाउंसर डालकर मसूद को बीट किया। इस ओवर में 10 रन बने।IND vs PAK Live Score: 18 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 135/7। शान मसूद 49* और शाहीन अफरीदी 5* रन बनाकर खेल रहे हैं।
अर्शदीप ने झटका तीसरा विकेट
IND vs PAK Live Score: अर्शदीप सिंह पारी का 17वां ओवर करने आए। शान मसूद ने दूसरी गेंद पर दो रन लिए। चौथी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया। आसिफ अली ने 3 गेंदों में दो रन बनाए। अर्शदीप ने बाउंसर डाली, जो आसिफ के ग्लव्स पर लगकर पीछे गई और कार्तिक ने आसान कैच लपका। इस ओवर में 9 रन बने और एक विकेट आया।IND vs PAK Live Score: 17 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 125/7। शान मसूद 40* और शाहीन अफरीदी 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।
पांड्या ने आखिरी ओवर में लिया विकेट
IND vs PAK Live Score: हार्दिक पांड्या अपने स्पेल का आखिरी और पारी का 16वां ओवर करने आए। मसूद ने पहली गेंद पर स्ट्राइक रोटेट की। मोहम्मद नवाज ने दूसरी गेंद पर डीप बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में बाउंड्री जमाई। चौथी गेंद पर नवाज ने लांग ऑफ की दिशा में बाउंड्री जमाई। अगली गेंद पर नवाज को विकेटकीपर कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया। हार्दिक पांड्या ने लेंथ गेंद डाली, जो नवाज के ग्लव्स पर लगकर विकेटकीपर के हाथों में गई। मोहम्मद नवाज ने 6 गेंदों में दो चौके की मदद से 9 रन बनाए। आसिफ क्रीज पर आए और सिंगल लिया। इस ओवर में 10 रन बने और एक विकेट आया।IND vs PAK Live Score: 16 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 116/6। शान मसूद 37* और आसिफ अली 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
मसूद को मिले जीवनदान
IND vs PAK Live Score: रविचंद्रन अश्विन अपने स्पेल का तीसरा ओवर करने आए। चौथी गेंद पर मसूद को जीवनदान मिला। उन्हें स्पाइडरकैम ने बचाया। फिर मसूद ने गेंदबाज की दिशा में शॉट खेला और अश्विन ने डाइव लगाई, लेकिन कैच नहीं पकड़ सके। इस ओवर में 8 रन बने।IND vs PAK Live Score: 15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 106/5। शान मसूद 36* और मोहम्मद नवाज 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
पांड्या ने दो विकेट झटके
IND vs PAK Live Score: अक्षर पटेल की जगह हार्दिक पांड्या लौटे। पहली गेंद पर शादाब को बीट किया। दूसरी गेंद पर शादाब को लांग ऑन पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया। शादाब खान ने 6 गेंदों में एक चौके की मदद से 5 रन बनाए। हैदर अली क्रीज पर आए। चौथी गेंद पर हैदर ने मिड ऑफ में शॉट खेलकर दो रन लिए। आखिरी गेंद पर हार्दिक ने हैदर को लांग ऑन पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया। हैदर अली ने 4 गेंदों में दो रन बनाए। इस ओवर में 2 रन बने और दो विकेट आए।IND vs PAK Live Score: 14 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 98/5। शान मसूद 30* और मोहम्मद नवाज 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
शमी का सफल ओवर, अहमद को किया आउट
IND vs PAK Live Score: रविचंद्रन अश्विन की जगह मोहम्मद शमी गेंदबाजी करने आए। ओवर की दूसरी गेंद पर इफ्तिखार अहमद को एलबीडब्ल्यू आउट करके भारत को तीसरी सफलता दिलाई। अहमद ने 34 गेंदों में दो चौके और चार छक्के की मदद से 51 रन बनाए। शादाब खान क्रीज पर आए। खान ने चौथी गेंद पर ड्राइव लगाकर बाउंड्री जमाई। पांचवीं गेंद पर शमी ने शादाब को बीट किया। इस ओवर में 5 रन बने और एक विकेट आया।IND vs PAK Live Score: 13 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 96/3। शान मसूद 30* और शादाब खान 5* रन बनाकर खेल रहे हैं।
अहमद ने जमाया अर्धशतक
IND vs PAK Live Score: अक्षर पटेल गेंदबाजी आक्रमण पर आए। इफ्तिखार अहमद ने मिडविकेट की दिशा में छक्का जमाकर पटेल का स्वागत किया। लाजवाब शॉट। तीसरी गेंद पर अहमद ने आगे बढ़कर लांग ऑन के ऊपर से छक्का जड़ दिया। चौथी गेंद पर अहमद ने लांग ऑफ के ऊपर से छक्का जमाया। केएल राहुल ने हवा में उछलकर गेंद हाथ में पकड़ी, लेकिन छक्का नहीं रोक सके। आखिरी गेंद पर अहमद ने कवर्स में शॉट खेलकर तीन रन लिए। काफी महंगा ओवर। इस ओवर में 21 रन बने।IND vs PAK Live Score: 12 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 91/2। शान मसूद 30* और इफ्तिखार अहमद 51* रन बनाकर खेल रहे हैं।
अहमद ने जमाया शानदार छक्का
IND vs PAK Live Score: रविचंद्रन अश्विन पारी का 11वां ओवर करने आए। पहली गेंद पर मसूद ने सिंगल लिया। दूसरी गेंद पर अहमद बीट हुए। तीसरी गेंद पर कवर्स में रोहित शर्मा ने अहमद का कैच छोड़ा, जिस पर उन्होंने दो रन लिए। पांचवीं गेंद पर अहमद ने लांग ऑन के ऊपर से छक्का जमाया। इस ओवर में 10 रन बने।IND vs PAK Live Score: 11 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 70/2। शान मसूद 30* और इफ्तिखार अहमद 30* रन बनाकर खेल रहे हैं।
6 रन प्रति ओवर हुआ पाकिस्तान का रन रेट
IND vs PAK Live Score: गेंदबाजी में बदलाव। मोहम्मद शमी की जगह हार्दिक पांड्या आए। पहली गेंद पर अहमद ने डीप प्वाइंट की दिशा में शॉट खेलकर दो रन लिए। अहमद ने चौथी गेंद पर थर्डमैन और प्वाइंट के बीच से शानदार बाउंड्री जमाई। पांचवीं गेंद पर अहमद ने पुल शॉट खेलकर सिंगल लिया। इस ओवर में 10 रन बने।IND vs PAK Live Score: 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 60/2। शान मसूद 29* और इफ्तिखार अहमद 21* रन बनाकर खेल रहे हैं।
पाक का स्कोर 50 रन पहुंचा
IND vs PAK Live Score: मोहम्मद शमी अपने स्पेल का दूसरा ओवर करने आए। वाइड के साथ की शुरूआत। इफ्तिखार ने दूसरी गेंद पर लेग बाई का रन लिया। तीसरी गेंद शमी ने बाउंसर डाली, जिस पर मसूद ने पुल शॉट खेला। डीप फाइन लेग पर मौजूद अश्विन ने कैच लेने का अच्छा प्रयास किया, लेकिन रीप्ले में दिखा कि गेंद जमीन पर लग गई है। इसके बाद शमी ने अहमद को लगातार बीट किया। इस ओवर में 3 रन बने।IND vs PAK Live Score: 8 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 44/2। शान मसूद 25* और इफ्तिखार अहमद 11* रन बनाकर खेल रहे हैं।
शमी ने डाला शानदार ओवर
IND vs PAK Live Score: मोहम्मद शमी अपने स्पेल का दूसरा ओवर करने आए। वाइड के साथ की शुरूआत। इफ्तिखार ने दूसरी गेंद पर लेग बाई का रन लिया। तीसरी गेंद शमी ने बाउंसर डाली, जिस पर मसूद ने पुल शॉट खेला। डीप फाइन लेग पर मौजूद अश्विन ने कैच लेने का अच्छा प्रयास किया, लेकिन रीप्ले में दिखा कि गेंद जमीन पर लग गई है। इसके बाद शमी ने अहमद को लगातार बीट किया। इस ओवर में 3 रन बने।IND vs PAK Live Score: 8 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 44/2। शान मसूद 25* और इफ्तिखार अहमद 11* रन बनाकर खेल रहे हैं।
हार्दिक पांड्या की महंगी शुरूआत
IND vs PAK Live Score: गेंदबाजी में फिर बदलाव। भुवनेश्वर कुमार की जगह हार्दिक पांड्या आए। पहली ही गेंद शानदार आउट स्विंग कराई, पूरी तरह बीट हुए अहमद। पांड्या ने शॉर्ट गेंद डाली, जिस पर अहमद ने पुल शॉट खेला और मिडविकेट की दिशा में गई गेंद पर तीन रन लिए। तीसरी गेंद पर मसूद रन आउट होने से बचे। आखिरी गेंद पांड्या ने बाउंसर डाली, मसूद ने पुल शॉट खेला और फाइन लेग की दिशा में बाउंड्री हासिल की। इस ओवर में 9 रन बने।IND vs PAK Live Score: 7 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 41/2। शान मसूद 24* और इफ्तिखार अहमद 11* रन बनाकर खेल रहे हैं।
पावरप्ले भारत के नाम
IND vs PAK Live Score: गेंदबाजी में बदलाव। अर्शदीप की जगह मोहम्मद शमी गेंदबाजी करने आए। पावरप्ले के आखिरी ओवर की पहली गेंद इन स्विंग डाली। मसूद ने शमी की तीसरी गेंद पर प्वाइंट के पास से शानदार पंच शॉट जमाकर बाउंड्री हासिल की। शमी लय भटके, लेग साइड में गेंद डाली। मसूद ने स्क्वायर लेग की दिशा में शॉट खेला और तीन रन दौड़कर लिए। इस ओवर में 8 रन बने।IND vs PAK Live Score: 6 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 32/2। शान मसूद 19* और इफ्तिखार अहमद 7* रन बनाकर खेल रहे हैं।
भुवी का महंगा ओवर
IND vs PAK Live Score: भुवनेश्वर कुमार अपने स्पेल का तीसरा ओवर करने आए। मसूद ने दूसरी गेंद पर मिडविकेट की दिशा में शॉट खेलकर 3 रन लिए। अगली गेंद पर अहमद ने स्क्वायर लेग की दिशा में शॉट खेलकर दो रन लिए। भुवी ने ओवर की पांचवीं गेंद काफी शॉर्ट डाली, जिस पर अहमद ने मिड ऑन के पास से पुल शॉट के सहारे बाउंड्री जमाई। इस ओवर में 9 रन बने।IND vs PAK Live Score: 5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 24/2। शान मसूद 12* और इफ्तिखार अहमद 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।
अर्शदीप ने किया रिजवान का शिकार
IND vs PAK Live Score: अर्शदीप सिंह अपने स्पेल का दूसरा ओवर करने आए। पहली गेंद लेग स्टंप के बाहर डाली, जिस पर मसूद ने फाइन लेग की दिशा में चौका जमाया। अगली गेंद भी लेग स्टंप पर डाली और मसूद ने स्क्वायर की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। पांचवीं गेंद पर मोहम्मद रिजवान बाल-बाल बचे। अर्शदीप ने लेग स्टंप के बाहर गेंद डाली, जिस पर रिजवान स्क्वायर की दिशा में शॉट खेलने गए, लेकिन गेंद उनके बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगी और मिड ऑन की दिशा में गई। कोहली ने डाइव भी लगाई, लेकिन कैच नहीं पकड़ सके। अगली ही गेंद पर रिजवान ने पुल शॉट खेला, लेकिन इसमें दम नहीं था, भुवनेश्वर कुमार ने फाइन लेग पर आसान कैच लपका। मोहम्मद रिजवान ने 12 गेंदों में एक चौके की मदद से 4 रन बनाए।IND vs PAK Live Score: 4 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 15/2। शान मसूद 9* और इफ्तिखार अहमद 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।
भुवी का एक और बेहतरीन ओवर
IND vs PAK Live Score: भुवनेश्वर कुमार अपने स्पेल का दूसरा ओवर करने आए। पहली दो गेंदों पर शान मसूद को बीट किया। तीसरी गेंद यॉर्कर थी, जिसे मसूद ने अच्छी तरह संभाला और दो रन भी लिए। पांचवीं गेंद पर वो सिंगल लेने में कामयाब रहे। इस ओवर में 4 रन बने।IND vs PAK Live Score: 3 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 10/1। मोहम्मद रिजवान 4* और शान मसूद 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।
अर्शदीप ने किया बाबर का शिकार
IND vs PAK Live Score: अर्शदीप सिंह भारत के लिए दूसरा ओवर करने आए। पहली ही गेंद आउट स्विंग डाली, जो बाबर के पैड पर लगी। भारतीय खिलाड़ियों ने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की और अंपायर ने अंगूली उठा दी। भारत को बाबर आजम के रूप में मिली बड़ी सफलता। शान मसूद क्रीज पर आए। अर्शदीप ने लगातार तीन गेंदों पर मसूद को बीट किया। पांचवीं गेंद पर शान मसूद ने मिड ऑफ की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। कोहली ने रन आउट का आसान मौका गंवा दिया। भारत दूसरी सफलता पाने से वंचित रह गया।IND vs PAK Live Score: 2 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 6/0। मोहम्मद रिजवान 4* और शान मसूद 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited