IND vs PAK: बारिश की भेंट चढ़ा महामुकाबला, प्वाइंट्स टेबल में खुला टीम इंडिया का खाता

कैंडी में खेला गया भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। इसके साथ ही दोनों टीम को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। पाकिस्तान की टीम 3 अंक के साथ सुपर-4 में पहुंच गई है वहीं प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया का खाता खुल गया है।

पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम

भारत-पाकिस्तान मैच ड्रॉ (साभार-ICC)

मुख्य बातें
  • रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान महामुकाबला
  • दोनों टीम को मिले एक-एक अंक
  • सुपर 4 के लिए पाकिस्तान ने किया क्वालीफाई

भारत और पाकिस्तान के बीच कैंडी में खेला जाने वाला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। इसके साथ ही दोनों टीम को 1-1 प्वाइंट से संतोष करना पड़ा। इस मैच के बाद पाकिस्तान के 2 मैच में 3 प्वाइंट हो गए और वह सुपर 4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन शाहीन शाह अफरीदी की खतरनाक गेंदबाजी के सामने भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल रहा। नतीजा एक वक्त टीम इंडिया 66 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन हार्दिक और ईशान ने 5वें विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी कर मैच में टीम इंडिया की वापसी करा दी।

हालांकि, जब लग रहा था कि टीम इंडिया 300 से ज्यादा का स्कोर बना लेगी, तभी शाहीन ने एक ही ओवर में पहले हार्दिक और फिर रवींद्र जड़ेजा को आउट कर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया। टीम इंडिया ने अपना आखिरी 5 विकेट केवल 27 रन में गंवा दिया और टीम 48.5 ओवर में 266 रन बनाकर ढेर हो गई। हार्दिक ने 90 गेंद पर सर्वाधिक 87 और ईशान किशन ने 81 गेंद पर 82 रन की पारी खेली।

भारत के टॉप ऑर्डर की कहानी पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल रहा। रोहित शर्मा ने 22 गेंद पर 11 रन, विराट कोहली ने 7 गेंद में 4 रन और शुभमन गिल ने 32 गेंद में 10 रन की पारी खेली। 5 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार अंदाज में पारी की शुरुआत की, लेकिन 9 गेंद में 14 रन बनाकर वह हारिस रऊफ की गेंद पर आउट हो गए।

सभी 10 विकेट पेस बैटरी के नाम

पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो टीम इंडिया के सभी 10 विकेट पेस बॉलर के नाम रहे। शाहीन ने 10 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि हारिस रऊफ और नसीम शाह ने 3-3 विकेट चटकाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited