IND vs PAK: बारिश की भेंट चढ़ा महामुकाबला, प्वाइंट्स टेबल में खुला टीम इंडिया का खाता

कैंडी में खेला गया भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। इसके साथ ही दोनों टीम को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। पाकिस्तान की टीम 3 अंक के साथ सुपर-4 में पहुंच गई है वहीं प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया का खाता खुल गया है।

भारत-पाकिस्तान मैच ड्रॉ (साभार-ICC)

मुख्य बातें
  • रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान महामुकाबला
  • दोनों टीम को मिले एक-एक अंक
  • सुपर 4 के लिए पाकिस्तान ने किया क्वालीफाई

भारत और पाकिस्तान के बीच कैंडी में खेला जाने वाला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। इसके साथ ही दोनों टीम को 1-1 प्वाइंट से संतोष करना पड़ा। इस मैच के बाद पाकिस्तान के 2 मैच में 3 प्वाइंट हो गए और वह सुपर 4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन शाहीन शाह अफरीदी की खतरनाक गेंदबाजी के सामने भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल रहा। नतीजा एक वक्त टीम इंडिया 66 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन हार्दिक और ईशान ने 5वें विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी कर मैच में टीम इंडिया की वापसी करा दी।

हालांकि, जब लग रहा था कि टीम इंडिया 300 से ज्यादा का स्कोर बना लेगी, तभी शाहीन ने एक ही ओवर में पहले हार्दिक और फिर रवींद्र जड़ेजा को आउट कर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया। टीम इंडिया ने अपना आखिरी 5 विकेट केवल 27 रन में गंवा दिया और टीम 48.5 ओवर में 266 रन बनाकर ढेर हो गई। हार्दिक ने 90 गेंद पर सर्वाधिक 87 और ईशान किशन ने 81 गेंद पर 82 रन की पारी खेली।

End Of Feed