टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में भिड़ सकते हैं भारत और पाकिस्‍तान

सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ पारी और केएल राहुल के अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बलबूते भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से हरा दिया है। पूल टॉपर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है। लेकिन हर ओर चर्चा भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच होने की संभावनाओं की हो रही है। वीडियो में जानिए क्यों।

भारत बनाम पाकिस्‍तान
मुख्य बातें
  • भारतीय टीम ने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची
  • भारतीय टीम के अलावा ग्रुप से पाकिस्‍तान ने टॉप-4 में क्‍वालीफाई किया
  • भारत और पाकिस्‍तान के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है

नई दिल्‍ली: टी20 वर्ल्‍ड कप अपने नॉकआउट चरण में पहुंच गया है। सुपर-12 राउंड के मुकाबले समाप्‍त हो गए हैं। ग्रुप-1 में न्‍यूजीलैंड पहले और इंग्‍लैंड दूसरे स्‍थान पर रहा। वहीं ग्रुप-2 में भारत पहले जबकि पाकिस्‍तान दूसरे स्‍थान पर रहा। अब 9 और 10 नवंबर को पहला व दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। 9 नवंबर को न्‍यूजीलैंड और पाकिस्‍तान के बीच सिडनी में पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। फिर 10 नवंबर को एडिलेड में भारत और इंग्‍लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।

संबंधित खबरें

वीडियो के जरिये पूरी जानकारी हासिल करें

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed