India vs Pakistan T20 Paying 11, Dream11 Team: आज इस प्लेइंग-11 के साथ उतरी हैं भारत और पाकिस्तान की टीम
India vs Pakistan, IND vs PAK T20 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match Fantasy cricket tips: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को भारत और पाकिस्तान का हाईवोल्टेज वाला मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीम इस मुकाबले में इन 11 खिलाड़यों के साथ मैदान में उतरी हैं। जानिए किन खिलाड़ियों को मिला है मौका?
भारत बनाम पाकिस्तान संभावित प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 विश्व कप 2022 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला हो रहा है। दोनों टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर आमने-सामने हैं। तकरीबन एक लाख दर्शक मैदान पर मैच देखने उतरे हैं। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से टी20 विश्व कप 2021 की हार का बदला लेना चाहेगी। वहीं, पाकिस्तान की नजर विजयी आगाज करने पर होगी। भारत और पाकिस्तान मुकाबले के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरी हैं। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जानिए किन खिलाड़ियों को मिला है मौका।
भारत की प्लेइंग-11:रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
संबंधित खबरें
पाकिस्तान की प्लेइंग-11: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, शादाब खान, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हैरिस रउफ।
भारतीय टॉप ऑर्डर में नहीं होगा बदलाव
भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर में बड़े फेरबदल की बिल्कुल संभावना नहीं है। कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी का आगाज करेंगे और दमदार शुरुआत देने की कोशिश करेंगे।। वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर उतरेंगे। कोहली इन दिनों फॉर्म में हैं। टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। सूर्यकुमार यादव कम ही वक्त में मध्यक्रम की रीढ़ बन चुके हैं। उन्होंने ऑस्ट्र्रेलिया में वॉर्मअप मैच में भी धमाल मचाया है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बैट और बॉल से फिर छाप छोड़ने को बेकरार होंगे।
रविचंद्रन अश्विन-युजवेंद्र चहल में टक्कर
ऋषभ पंत पिछले काफी समय से लय में नहीं हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया आने के बाद अभ्यास मैच में कोई कमाल नहीं दिखाया। ऐसे में पंत की जगह अनुभवी दिनेश कार्तिक के प्लेइंग इलेवन में खेलने की अधिक संभावना है। कार्तिक ने बतौर फिनिशर खूब प्रभावित किया है। इसके अलावा, भारतीय मैनेजमेंट स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल को उतार सकता है। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल में से किसी एक को मौका मिल सकता है। भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह का खेलना तय है। हर्षल पटेल के हालिया फॉर्म को देखें तो मोहम्मद शमी बाजी मार सकते हैं।
पाकिस्तान टीम को लगा बड़ा झटका
पाकिस्तान टीम में भी किसी बड़े परिवर्तन की उम्मीद नहीं है। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाजी मोहम्मद रिजवान ओपनिंग करेंगे। हालांकि, पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हाईवोल्टेज वाले मुकाबले से पहले एक तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, अनुभवी बल्लेबाज फखर जमान घुटने की चोट के कारण भारत के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह शान मसूद खेल सकते हैं। हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज का खेलना तय है। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी शादाब खान संभालेंगे। दूसरी ओर, तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई शाहीन शाह अफरीदी करेंगे। उनका साथ नसीम शाह और हारिस रऊफ देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं, जॉर्ज बेली ने दी अपडेट
NZ vs SL 3rd ODI Live Streaming: कब और कहां देखें श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे
फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली के समर्थन में आए आरसीबी के पूर्व कप्तान फॉफ डुप्लेसी
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को बनाया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ‘मेंटोर'
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने अचानक किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited