'विराट ने अकेले ही पटाखा फोड़ दिया', कोहली की पारी का दीवाना हुआ खेल जगत, सचिन से लेकर छेत्री तक ने पढ़े कसीदे

India vs Pakistan (IND vs PAK) T20 Match: विराट कोहली ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार मैच विनिंग पारी खेली। कोहली ने मुश्किल हालात में 53 गेंदों में 82 रन बनाए। उनकी पारी का खेल जगत दीवाना हो गया है। सचिन तेंदुलकर से लेकर सुनी छेत्री ने कोहली की शान में कसीदे पढ़े हैं।

विराट कोहली

नई दिल्ली: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में खेल जगत ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की नाबाद 82 रनों की ऐतिहासिक पारी की तारीफ की। मेलबर्न क्रिकेट मैदान में 90,000 से अधिक दर्शकों के सामने कोहली ने विपरीत परिस्थितियों में 53 गेंदों में नाबाद 82 रन की खेल कर रविवार को भारत को चार विकेट की यादगार जीत दिलाई। तेंदुलकर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोहली की पारी को अद्भुत करार दिया।

संबंधित खबरें

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ''विराट कोहली, निस्संदेह यह आपके जीवन की सर्वश्रेष्ठ पारी थी। आपको खेलते हुए देखना सुखद था, 19वें ओवर में रऊफ के खिलाफ लॉन्ग ऑन पर बैकफुट पर छक्का शानदार था। इसे जारी रखें।'' गांगुली ने ईडन गार्डेंस में पत्रकारों से कहा, ''वह एक महान खिलाड़ी हैं। वह शतक से चूक गया लेकिन उसने शानदार पारी खेली है। एमसीजी में शानदार माहौल था और यह एक यादगार जीत थी। (एशिया कप हार) अब बीती बात है।''

संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क वॉ ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि एमसीजी में हमने जो देखा है, उससे बेहतर टी20 मैच देखा होगा। दोनों टीमों ने कमाल का प्रदर्शन किया। विराट अपनी तरह के अनोखे बल्लेबाज हैं।'' भारतीय टीम के 2011 एकदिवसीय विश्व कप जीत के नायक युवराज सिंह ने रविचंद्रन अश्विन के आखिरी गेंद पर बल्लेबाजी का जिक्र किया।

संबंधित खबरें
End Of Feed