IND-PAK मैच से पहले फैंस के लिए गुड न्यूज, अब बारिश नहीं बिगाड़ पाएगी खेल

10 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले एसीसी ने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल इस महामुकाबले के लिए एक रिजर्व डे की व्यवस्था की गई है। इन दोनों टीम के बीच लीग स्टेज में खेला गया मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।

रोहित शर्मा और बाबर आजम (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले गुड न्यूज आई सामने
  • इस महामुकाबले के लिए होगा रिजर्व डे
  • भारत-पाकिस्तान पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।

एशिया कप में सुपर फोर के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। 10 सितंबर को सुपर फोर मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी। जब लीग स्टेज में दोनों टीम आपस में भिड़ी थी तो यहां के मौसम ने इस महामुकाबले को पूरा नहीं होने दिया था। नतीजा मुकाबला रद्द कर दिया गया और दोनों टीम को 1-1 प्वाइंट से संतोष करना पड़ा था। कोलंबो में होने वाले इस मैच पर भी बारिश का साया है और मैच में रुकावट आ सकती है, लेकिन इससे पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस समस्या का तोड़ निकाल लिया है।

संबंधित खबरें

भारत-पाकिस्तान मुकाबले में होगा रिजर्व डे

संबंधित खबरें

दरअसल एसीसी ने जानकारी दी है कि 10 सितंबर को होने वाले इस महामुकाबले के लिए एक रिजर्व डे की व्यवस्था है। इसका मतलब यह हुआ कि यदि बारिश के कारण 10 सितंबर को यह मुकाबला किसी कारण पूरा नहीं होता है तो रिजर्व डे के तहत अगले दिन उसी जगह से मुकाबला दोबारा शुरू होगा और फैंस को भारत-पाकिस्तान मुकाबले की रोमांच को देखने का मौका मिलेगा। हालांकि, रिजर्व डे का यह नियम सुपर फोर के सभी मैच के लिए नहीं है। रिजर्व डे की सुविधा भारत-पाकिस्तान मैच के अलावा एशिया कप फाइनल के लिए रखा गया है, जो 17 सितंबर को खेला जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed