T20 World Cup में भारत और पाकिस्तान के टॉप 5 मुकाबले, जिसने फैंस की सांसे रोक दी थी!
India vs Pakistan: 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो जाएगा। भारतीय टीम 23 अक्टूबर को अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। ऐसे में भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों की कोशिश रहेगी कि पहले मैच में जीत हासिल कर टूर्नामेंट स्टार्ट करे।
बाबर आजम और विराट कोहली
- टी20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा
- टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए भारत को 10 विकेट से हराया था
- टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दोनों टीमों के बीच 6 मैच हुए हैं। इसमें 5 भारत ने और 1 पाकिस्तान ने जीता है
नई दिल्ली: टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हमेशा की तरह इस बार भी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत पर सबकी नजरें हैं। ये सिलसिला कई सालों से चला आ रहा है। दोनों देशों के मैचों में हाई वोल्टेज ड्रामा और रोमांच देखने को मिलता है। तो आईए आपको बताते हैं टॉप 5 टी20 वर्ल्ड कप मुकाबलों के बारे में, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
1. भारत बनाम पाकिस्तान, टी20 वर्ल्ड कप- 2007 हम बात कर रहे हैं 14 सितम्बर 2007 को खेले गए टी20 विश्व कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले की। भारत और पाकिस्तान का ये मैच रोमांच से भरा हुआ था। रॉबिन उथप्पा के अर्धशतकीय पारी और कप्तान धोनी के 33 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में 141 रन बनाए। इस टोटल को चेज करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने भी शानदार खेल दिखाया। मिस्बाह-उल-हक ने 35 बॉल में शानदार 53 रन बनाए लेकिन फिर भी पाकिस्तान को जीत नहीं दिला पाए। दरअसल, इस मैच के आखिरी दो बॉल में पाकिस्तान को जीत के लिए 1 रन चाहिए थे। मिस्बाह ने एक बॉल मिस कर दिया, और आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए। 20 ओवर में पाकिस्तान भी 141 रन ही जोड़ पाई।
ऐसे में मैच टाई हो गया। तो विजेता का फैसला बॉल आउट प्रक्रिया के तहत किया गया। दोनों टीमों को 5-5 गेंदबाजों का चुनाव करने को कहा गया। प्रक्रिया ऐसी थी, कि जिस टीम के बॉलर विकेट को ज्यादा बार हिट कर पाए, वो टीम मैच जीत जाएगी। भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और रॉबिन उथप्पा ने कमाल कर दिखाया। तीनों गेंदबाजों ने एक-एक कर विकेट को निशाना बना लिया। वहीं, जवाब में पाकिस्तान का एक भी बॉलर विकेट को हिट नहीं कर पाया। ऐसे में धोनी एंड कंपनी ने पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त जीत दर्ज की।
2. भारत बनाम पाकिस्तान, टी20 वर्ल्ड कप फाइनल, 2007 सितम्बर 24, 2007 को इंडिया और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला गया। एक बार फिर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की। गौतम गंभीर के जोरदार 75 रनों की पारी की बदौलत इंडिया ने स्कोरबोर्ड पर 157 रन लगाए। पाकिस्तान फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी। रनों की रफ्तार तो ठीक थी, लेकिन लगातार विकेट गिरने की वजह से पाकिस्तान को खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने 19 ओवर में 9 विकेट खोकर 145 रन बनाए। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को खिताब जीतने के लिए 13 रन बनाने थे, वहीं इंडिया को सिर्फ एक विकेट की जरूरत थी। भारतीय कप्तान धोनी ने गेंद जोगिंदर शर्मा को दी। दूसरी ही गेंद में मिस्बाह ने छक्का लगाकर पाकिस्तान की उम्मीदें बढ़ा दी।
पाकिस्तान को अब जीत के लिए 4 गेंदों में 6 रन चाहिए थे। मिस्बाह ने स्कूप शॉट खेलकर गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाने की कोशिश तो की, लेकिन श्रीशंत ने बॉल को लपक लिया। ये भारत की ऐतिहासिक जीत थी, ग्राउंड पर पूरी भारतीय टीम इकट्ठा हो गई। धोनी की कप्तानी में भारत ने कमाल कर दिया, और पहला टी20 विश्वकप अपने नाम कर लिया।
3. भारत बनाम पाकिस्तान, टी20 वर्ल्ड कप-2016 इस विश्वकप की मेजबानी भारत ने ही की थी। 19 मार्च 2016 को इंडिया और पाकिस्तान के बीच सुपर 10 का मुकाबला खेला गया। बारिश के कारण 20 ओवर का मैच छोटा कर दिया गया था । दोनों टीमों को 18-18 ओवर खेलने थे। पाकिस्तान ने 18 ओवर में 118 रन बनाए और इंडिया के लिए 119 रनों का टारगेट सेट किया। इंडिया की शुरूआत कुछ खास नहीं थी। रोहित शर्मा 10 रन बनाकर आउट हो गए, तो वहीं शिखर धवन 6 रन ही जोड़ पाए।
सुरेश रैना भी पहली गेंद पर बोल्ड हो गए। फैंस निराश होने लगे थे, लग रहा था कि अगर एक-दो विकेट और गिर गए, तो भारत के हाथों से मैच फिसल जाएगा।
लेकिन फिर विराट कोहली ने मोर्चा संभाला। कोहली ने मैच विनिंग नाबाद 55 रनों की पारी खेली। विराट ने 37 गेंदों में 55 रन जोड़कर हारे हुए मैच को पलट दिया। 13 गेंद रहते ही इंडिया ने मैच जीत लिया। प्रेशर में रहते हुए दमदार पारी खेलने के लिए कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
4. भारत बनाम पाकिस्तान, टी20 वर्ल्ड कप-2012 साल 2007 के बाद ये पहला मौका था जब टी20 विश्वकप में दोबारा दोनों टीमें आमने-सामने थी। 2009 और 2010 के टी20 विश्वकप में दोनों टीमों का मुकाबला नहीं हुआ था, लिहाजा ग्राउंड पर इसका जोश साफ दिखाई दे रहा था। तारीख थी 30 सितंबर 2012, और मैदान था श्रीलंका के कोलंबो का।
सुपर-8 के इस अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन भारत की घातक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की बैटिंग लाइनअप संघर्ष करती दिखी। 59 के स्कोर पर आधी टीम पैवेलियन वापस जा चुकी थी। नतीजा ये रहा कि पाकिस्तान की टीम 128 रन बनाकर 19.4 ओवर में ही ऑल आउट हो गई थी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत भी खराब रही। गौतम गंभीर बिना खाता खोले आउट हो गए। तो वहीं, सहवाग भी 29 रन बनाकर चलते बने। ओपनर्स के वापस जाने के बाद फैंस थोड़े उदास दिखाई पड़े। लेकिन विराट कोहली ने अपने बल्ले से ऐसा कमाल दिखाया कि इंडिया ने शानदार तरीके से गेम में वापसी की।
मुकाबले में कोहली ने धुआंधार 78 रनों की पारी खेली। 61 बॉल में नाबाद 78 रन बनाने वाले विराट ने 17वें ओवर में ही टीम को जीत दिला दी। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। ये जीत भारत के लिए इसीलिए भी खास थी, क्योंकि 2007 के बाद पहली बार इंडिया ने कोई सुपर-8 का मुकाबला जीता था।
5. भारत बनाम पाकिस्तान, टी20 वर्ल्ड कप-2014
21 मार्च 2014 को खेला गया ये विश्वकप मुकाबला पाकिस्तान के फैंस के लिए सबसे निराशाजनक रहा। पूरे मैच में पाकिस्तान जीत से काफी दूर दिख रहा था। एक बार को लगा था कि पाकिस्तान मैच में वापस आ सकता है, लेकिन भारतीय टीम ने ऐसा होने नहीं दिया। बांग्लादेश में खेले गए इस मैच में इंडिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ये फैसला भारत के हक में गया और पाकिस्तानी बल्लेबाज स्कोर बोर्ड पर 130 रन ही लगा पाए।
जवाब में भारत की ओपनिंग जोड़ी ने अच्छा परफॉर्म किया। रोहित शर्मा ने 24 और शिखर धवन ने 30 रन बनाए। पाकिस्तानी गेंदबाज भी फ्लॉप साबित हुए। आखिर में सुरेश रैना के 35 और कोहली के 36 रनों की मदद से भारत ने आसान जीत हासिल की और पाकिस्तान के खिलाफ भारत की रिकॉर्डतोड़ जीत का सिलसिला जारी रहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
संदीप कुमार Times Now नवभारत में बतौर रिपोर्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। संदीप खबरों से जुड़े तथ्य समझने और समझाने में माहिर हैं। ये बड़ी खबरों की छोटी ...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited