VIDEO: 'दिमाग के ऊपर एक्स्ट्रा दिमाग लगाया', कोहली ने बताया आखिरी गेंद का किस्सा, अश्विन ने नहीं मानी ये बात

Virat Kohli Praises Ravichandran Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की। भारत की जीत के समय 'चेज मास्टर' विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर थे। धड़कनें बढ़ाने वाले इस मुकाबले में भारत ने आखिरी गेंद पर विजयी परचम फहराया।

विराट कोहली और आर अश्विन

टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान को 4 विकेट से शिकस्त दी। मैच के आखिरी ओवर में पल-पल समीकरण बदले दिखे। भारत को अंतिम गेंद पर जाकर जीत नसीब हुई। दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने विजयी रन बनाया। वहीं, दूसरे छोर पर बेहतरीन पारी खेलने वाले विराट कोहली मौजूद थे। कोहली ने 53 गेंदों में 6 चौकों और 4 चौकों के जरिए नाबाद 82 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। रोमांचक मुकाबला समाप्त होने के बाद कोहली ने अश्विन की तारीफ करते हुए अंतिम गेंद का किस्सा बताया। उन्होंने साथ ही बताया कि अश्विन ने कवर्स के ऊपर शॉट खेलने की बात नहीं मानी।

संबंधित खबरें

भारत को हाई वोल्टेज मैच के आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी। यह ओवर स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज ने डाला। नवाज ने पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या (40) को अपना शिकार बनाया। वहीं, पांचवीं गेंद पर दिनेश कार्तिक (1) को स्टंप आउट कराया। इसके बाद, अश्विन बैटिंग के लिए उतरे। भारत को अंतिम गेंद पर 2 रन की दरकार थी। ऐसे में नवाज ने वाइड गेंद फेंक दी और फिर अश्विन ने मिड ऑफ के खिलाड़ी के ऊपर से शॉट खेलकर एक रन बनाया, जिससे भारत विजयी परचम फहराने में सफल रहा।

संबंधित खबरें

'दिमाग के ऊपर एक्स्ट्रा दिमाग लगाया'कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, 'जब आपको 15-16 रन का रन-रेट चाहिए हो और फिर बात 2 गेंद में 2 रन पर आ जाए तो लोग शायद रिलैक्स हो जाएं या ओवर-एक्साइटेड हो सकते हैं कि बन गए। फिर कार्तिक आउट हो गए। मैंने अश्विन को कहा कि आप कवर्स के ऊपर मारने के लिए देखना। लेकिन उन्होंने दिमाग के ऊपर एक्स्ट्रा दिमाग लगाया। वह काफी बहादुरी वाला काम था। वह लाइन से हट गए और वाइड करवा दी। उसके बाद तो ऐसी स्थिति आ गई कि अगर गेंद गैप में चली गई तो हम जीत जाएंगे।'

संबंधित खबरें
End Of Feed