India vs South Africa 1st Test Playing 11: द.अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऐसी है भारत की प्लेइंग 11
India vs South Africa 1st Test Dream 11,Playing 11: भारत और द.अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट का आयोजन 26 दिसंबर 2023 को किया जा रहा है। ये टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला है। इसे जीतने के लिए दोनों ही टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 मैदान पर उतारना चाहेगी।

भारत vs द.अफ्रीका प्लेइंग 11
India vs South Africa 1st Test Dream 11,Playing 11 Prediction: भारत और द.अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को खेला जा रहा है। ये मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है ऐसे में इसे जीतने के लिए दोनों ही टीमों पूरी कोशिश करनी चाहेगी। इस सीरीज में दोनों ही टीमों में दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हो रही है वहीं साथ में युवा प्लेयर्स भी हैं जो कि क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेंट में अपनी छाप छोड़ने को बेताब हैं।
Live Cricket Score Ind Vs SA 1st Test Match Watch Here
मैच में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है जो कि वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद पहली बार मैदान पर दिखने वाले हैं। वहीं द.अफ्रीका की कमान टेम्बा बावुमा के पास है। मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी लाइनअप तो पूरी तरह सेट है लेकिन गेंदबाजी कौन करेगा इसे लेकर कई ऑपशंस में से एक का चयन करना है।
ऐसा होगा भारत का बैटिंग लाइन अप
भारतीय टीम की पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल करने वाले हैं। वहीं शुभमन गिल तीसरे नंबर पर खेलेंगे। इसके अलावा चौथी पोजिशन पर चेज मास्टर विराट कोहली उतरने वाले हैं। उनके बाद पांचवां नंबर का बल्लेबाज श्रेयस अय्यर होंगे जो कि लंबे समय बाद इस फॉर्मेंट में वापसी कर रहे हैं। टेस्ट में केएल राहुल को पहली बार विकेटकीपिंग का मौका मिल सकता है वे छठे नंबर पर बैटिंग करेंगे।
India Vs South Africa 1st Test Match Live Score Streaming Watch Online
अश्विन-जडेजा को मिल सकता है मौका
रवींद्र जडेजा का सांतवे नंबर पर खेलना तय है। वहीं आंठवीं पोजिशन के लिए अश्विन और शार्दुल ठाकुर दोनों विकल्प हैं लेकिन टीम कैरम बॉल स्पेशलिस्ट के अनुभव को तरजीह दे सकती है। केएल राहुल के नंबर 6 पर खेलने से वैसे भी बल्लेबाजी मजबूत हो गई है। हालांकि इसका अंतिम निर्णय टॉस के समय पता चलेगा। वहीं तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज और बुमराह का खेलना तय है। इसके अलावा तीसरे विकल्प के रुप में मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को मौका मिल सकता है।
भारत की प्लेइंग 11 (india playing 11 )
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
द.अफ्रीका की प्लेइंग 11 (South Africa playing 11)
डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (डब्ल्यू), मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

MI vs DC Dream11 Prediction: मुंबई और दिल्ली के बीच करो या मरो का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

MI vs DC Pitch Report: मुंबई और दिल्ली के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

VIDEO: वैभव सूर्यवंशी ने मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी के छुए पैर, देखें वीडियो

CSK vs RR Highlights: राजस्थान ने जीत के साथ किया सीजन का अंत, वैभव ने खेली तूफानी पारी

IPL 2026 ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को निशाना बनाएगी चेन्नई सुपर किंग्स, धोनी ने किया इशारा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited