भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा, चंद मिनटों में बिके टिकट

India vs South Africa 2nd T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच रविवार को गुवाहाटी में खेला जाएगा। असम क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवजीत साइकिया ने बताया कि कुछ ही देर में मैच के सभी टिकट बिक गए। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा मुकाबला हाउसफुल रहने वाला है।

सूर्यकुमार यादव

मुख्य बातें
  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 रविवार को खेला जाएगा
  • असम के गुवाहाटी में खेला जाएगा दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच
  • भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के टिकट कुछ समय में बिके
भारत (India Cricket team) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के बीच गुवाहाटी में रविवार को दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच दर्शकों से खचाखच रहने वाला है। जानकारी मिली है कि रविवार को होने वाले मैच के सभी टिकट कुछ ही देर में बिक गए हैं। असम क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवजीत साइकिया (Devajit Saikia) ने शुक्रवार को कहा कि टिकट की बिक्री पारदर्शिता अंदाज में हुई और क्रिकेट फैंस के बीच इस मैच का उत्‍साह देखते ही बनता है।
संबंधित खबरें
साइकिया ने कहा, 'मैदान दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है। मैदान में दर्शकों के लिए करीब 38,000 सीट हैं, जिसमें से आम जनता के लिए 21,200 टिकट उपलब्‍ध कराए थे और दो चरण में ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा सभी टिकट बिक गए। टिकट बिकने में ज्‍यादा समय नहीं लगा।' जिला संघ द्वारा 12,000 टिकट जनता के लिए उपलब्‍ध कराए गए थे और इनकी बिक्री में भी समय नहीं लगा।
संबंधित खबरें
साइकिया ने आगे कहा, 'आमतौर पर जिला संघ को भेजे टिकट में 40 से 50 प्रतिशत टिकट बिना बिके लौटते हैं। इस बार मुश्किल से 100 टिकट हमारे पास लौटे हैं।' शेष टिक राज्‍य संघों और कुछ कॉम्‍प्‍लीमेंट्री पास विशेष मेहमानों को भेजे गए हैं। बता दें कि गुवाहाटी में एसीए स्‍टेडियम में दर्शकों की क्षमता 39,500 है, लेकिन 1500 इसमें से काम की नहीं है क्‍योंकि वहां से मैदान का दृश्‍य नहीं दिखता है।
संबंधित खबरें
End Of Feed