IND vs SA 2nd T20I Pitch-Weather Report: भारत-द.अफ्रीका दूसरे टी20 की पिच रिपोर्ट व मौसम का हाल

IND vs SA (India vs South Africa) 2nd T20 Pitch and Guwahati Weather Forecast Report Today Match: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टी20 मैच के दौरान कैसा होगा पिच और मौसम का हाल? बारिश के मैच पर पानी फेरने की जताई गई है आशंका।

India-vs-South-Africa-2nd-T20I-Pitch-and-Weather

Image Credit: AP

IND vs SA (India vs South Africa) 2nd T20 Pitch and Guwahati Weather Forecast Report Today Match: आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम तिरुवनंतपुरम में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में 8 विकेट से विजयी रही थी। भारतीय तेज गेंदबाजों ने कहर परपाते हुए मेहमान टीम को 20 ओवर में 8 विकेट पर 106 रन का स्कोर खड़ा करने दिया था। इसके बाद जीत के लिए मिले 107 रन के लक्ष्य को 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था।

ऐसे में सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी भारतीय टीम गुवाहाटी में द. अफ्रीका को पटखनी देकर घर पर पहली बार उनके खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। टीम इंडिया की जीत काफी हद तक मौसम और पिच पर भी निर्भर करती है। तिरुवनंतपुरम में जिस तरह पिच पर गेंद स्विंग हो रही थी। वहां टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऐसे में गुवाहाटी की पिच के बारे में जानना भी बेहद अहम हो जाता है।

आज गुवाहाटी का मौसम (IND vs SA 2nd T20 Guwahati Weather Forecast 2nd October)गुवाहाटी में भारतीय टीम शनिवार को अभ्यास करने उतरी तो वहां बेहद गर्मी थी। ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शुक्र है कि मैच रात के समय है। रविवार को गुवाहाटी में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने बारिश की भी आशंका जाहिर की है वो भी शाम सात बजे के बाद। उसी समय मैच खेला जाना है। पिछली बार साल 2020 में यहां खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। ऐसे में एक बार पिर बारिश गुवाहाटी के प्रशंसकों के लिए विलेन बनती दिख रही है।

भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20 पिच रिपोर्ट (IND vs SA 2nd T20I Pitch Report)वहीं पिच की बात करें तो विकेट अच्छा है और वह भूरे रंग का नजर आ रहा है। यानी कि पिच पर घास कम है तो वो बल्लेबाजों के लिए मददगार हो सकता है। ऐसे में मैदान पर अगर मैच खेला जा सका तो रनों की जमकर बारिश होगी और त्यौहार के मौसम में प्रशंसकों का जमकर मनोरंजन होगा। हालांकि इससे पहले यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जो टी20 मैच खेला गया था वो लो स्कोरिंग रहा था और टीम इंडिया उसमें 118 रन बनाकर ढेर हो गई थी और कंगारुओं ने वो मुकाबला 27 गेंद शेष रहते जीत लिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited