IND vs SA 2nd Test: बर्गर के खिलाफ कोहली की तैयारी, डेब्यूटांट ने सेंचुरियन में छुड़ा दिए थे टीम इंडिया के पसीने

India vs South Africa 2nd Test Training Season: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 2 जनवरी को खेला जाएगा। इस मुकाबले में उतरने से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने नांद्रे बर्गर की गेंदबाजी पर जमकर पसीना बहाया।

Photo : Twitter

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- BCCI Twitter)

India vs South Africa 2nd Test Training Season: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर की शैली की गेंदबाजी का सामना करते हुए काफी आश्वस्त दिखे जबकि सोमवार को यहां नेट्स पर शॉर्ट गेंद के खिलाफ श्रेयस अय्यर एक बार फिर मुश्किल में नजर आए। नए साल के दिन कोहली ने नेट सत्र के दौरान जमकर पसीना बहाया और लगभग एक घंटे तक अभ्यास किया। नेट पर गेंदबाजों का सामना करने के बाद कोहली ने लगभग 20 से 25 मिनट तक थ्रोडाउन का सामना किया।
कोहली को नेट्स पर विशेष तरह का अभ्यास करने के उद्देश्य के साथ उतरने के लिए जाना जाता है और सोमवार को वह बाएं हाथ की तेज गेंदबाजी के खिलाफ बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे। भारतीय टीम में बाएं हाथ का कोई तेज गेंदबाज नहीं है इसलिए एक नेट गेंदबाज को बुलाया गया और कोहली ने उसकी 25 से 30 गेंदों का सामना किया जबकि बीच में उन्होंने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और आवेश खान के खिलाफ भी अभ्यास किया।
End of Article
Follow Us:
End Of Feed
अगली खबर