IND vs SA 3rd ODI Pitch-Weather Report: नई दिल्‍ली में बारिश का संकट, जानिए पिच और मौसम का हाल

IND vs SA (India vs South Africa) 3rd ODI Pitch and New Delhi Weather Forecast Report Today Match: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नई दिल्‍ली में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे वनडे के दौरान कैसा होगा पिच और मौसम का हाल? यहां जानिए बल्‍लेबाजों या फिर गेंदबाजों में से किसका रह सकता है दबदबा।

नई दिल्‍ली पिच रिपोर्ट

नई दिल्‍ली पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे आज
  • दोनों टीमें इस समय सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं
  • जानिए अरुण जेटली स्‍टेडियम की पिच और मौसम का हाल

IND vs SA (India vs South Africa) 3rd ODI Pitch and New Delhi Weather Forecast Report Today Match: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा व अंतिम वनडे नई दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। उत्तर भारत में बेमौसम बरसात लगातार जारी है। भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों के लिए ही तीसरा वनडे बेहद महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि इसी से सीरीज विजेता का फैसला होगा। इस समय दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं।

दक्षिण अफ्रीका के लिए एक और खास वजह से भी यह मैच महत्‍वपूर्ण है। दक्षिण अफ्रीका के लिए यह सीरीज अगले साल होने वाले विश्वकप की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। वह आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग में कुछ अंक अपने खाते में जोड़ने का पूरा प्रयास करेगा। दक्षिण अफ्रीका अभी रैंकिंग में 11वें नंबर पर है और वह 50 ओवरों के विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने की स्थिति में नहीं दिख रहा है। आइए जानते हैं कि नई दिल्‍ली का मौसम और पिच का हाल क्‍या रहने वाला है।

आज नई दिल्‍ली का मौसम (IND vs SA 3rd ODI New Delhi Weather Forecast 11th October)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के फैंस के लिए अच्‍छी खबर नहीं है। नई दिल्‍ली में लगातार बारिश हो रही है और इसके मैच के दिन यानी मंगलवार को भी जारी रहने की उम्‍मीद है। हालांकि, जरा सी राहत इस बात की है कि सोमवार को बारिश में कमी आई और पूरे दिन बूंदा-बांदी हुई। अब देखना होगा कि मंगलवार को मौसम साफ रहेगा या नहीं। मौसम विभाग से मिल रही जानकारी के मुताबिक मैच पर बारिश का गहरा संकट है और इसके रद्द होने की संभावना है। मगर बारिश नहीं होती है तो ओवरों में कटौती हो सकती है क्‍योंकि बादल छाए रहेंगे और मैदान का सूखना भी मुश्किल है। मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। तब तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्‍मीद है। उमस नहीं होगी, लेकिन इसके 35 से 40 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है। साथ ही सात किमी प्रतिघंटे की रफ्तार के हवा चलेगी।

भारत-दक्षिण अफ्रीका तीसरा वनडे पिच रिपोर्ट (IND vs SA 3rd ODI Pitch Report)

नई दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्‍मीद जताई जा रही है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि बादल छाए हुए हैं। यहां मार्च 2019 के बाद से कोई अंतरराष्‍ट्रीय वनडे मैच नहीं खेला गया है। यहां औसतन स्‍कोर 259 रन माना जाता है। बल्‍लेबाजों के लिए ज्‍यादा मदद भले ही नहीं हो, लेकिन आंकड़ें दर्शा रहे हैं कि टॉस जीतकर पहले टीम बल्‍लेबाजी करने का फैसला करेगी। ऐसा इसलिए क्‍योंकि यहां पिछले तीन वनडे मैचों में जिस टीम ने पहले बल्‍लेबाजी की, जीत उसी की हुई। बहरहाल, दोनों ही टीमों का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है तो नई दिल्‍ली की पिच पर अगर क्रिकेट एक्‍शन होगा तो एक रोमांचक मैच जरूर देखने को मिलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited