IND vs SA 3rd T20 Preview: आज होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका तीसरा व फाइनल T20 मैच, जानिए मुकाबले की खास व अहम बातें

India Vs South Africa 3rd T20 Match Preview: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के पास सीरीज में 1-0 की बढ़त है और अब भारतीय क्रिकेट टीम को आज सीरीज ड्रॉ कराने के लिए तीसरा व अंतिम मुकाबला किसी भी हाल में जीतना होगा।

भारत-दक्षिण अफ्रीका तीसरे टी20 मैच का प्रिव्यू (AP)

मुख्य बातें
  • आज होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका तीसरा टी20 मैच
  • दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में 1-0 से है आगे
  • भारत को किसी भी हाल में जीतना होगा मुकाबला

India Vs South Africa 3rd T20 Match Preview: : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज तीसरा टी20 मैच जीतकर श्रृंखला में बराबरी के लिये भारतीय गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा क्योंकि चयनकर्ताओं की नजरें अगले साल इस प्रारूप के विश्व कप के लिये सही संयोजन तलाशने पर भी लगी है।दूसरे टी20 मैच में भारतीय गेंदबाज लय के लिये जूझते नजर आये। बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने क्रमश: 15.50 और 11.33 रन प्रति ओवर की दर से रन दिये। भारत के लिए टीम संयोजन बेहद अहम होगा आज।

बारिश और ओस ने उनका काम मुश्किल किया लेकिन दोनों की गेंदबाजी में कल्पनाशीलता और नियंत्रण का अभाव भी साफ नजर आया । निजी कारणों से श्रृंखला से बाहर दीपक चाहर की कमी भी टीम को खली । जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर की गैर मौजूदगी में टीम प्रबंधन का भरोसा अर्शदीप और मुकेश पर ही था । लेकिन दोनों अभी तक इस भरोसे पर खरे नहीं उतर सके और दबाव के क्षणों में लय के लिये जूझते दिखे ।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टी20 श्रृंखला में 4-1 से जीत के बावजूद गेंदबाजी ईकाई की कमियां नजर आई । अर्शदीप ने बेंगलुरू में पांचवें टी20 में बेहतरीन आखिरी ओवर डाला लेकिन उसके अलावा उसने बाकी चार मैचों में 10 . 68 की औसत से रन दिये और उसे चार ही विकेट मिले। मुकेश ने रफ्तार बढाई है लेकिन रनगति पर काबू नहीं रख पा रहे हैं । आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों में उन्होंने 9 . 12 की इकॉनामी रेट से रन दिये और चार विकेट लिये।

End Of Feed