IND vs SA 4th T20I: चौथे टी20 मुकाबले में सीरीज जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, इस खिलाड़ी पर रहेगी नजर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैच की टी20 सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स मैदान पर खेला जाएगा। जानिए इस मैच से जुड़ी अहम बातें।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथा टी20आई

मुख्य बातें
  • भारत-दक्षिण अफ्रीका चौथा टी20 मुकाबला शुक्रवार को
  • टीम इंडिया के पास है सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त
  • सीरीज जीत पर है टीम इंडिया की नजर

जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को निर्णायक चौथा टी20 मैच और श्रृंखला जीतने की कोशिश में जुटी भारतीय टीम के लिये रिंकू सिंह का बल्लेबाजी क्रम और खराब फॉर्म चिंता का सबब होगा। संजू सैमसन और तिलक वर्मा के शतकों के अलावा भारतीय बल्लेबाजों ने प्रभावी प्रदर्शन नहीं किया है। भारत फिलहाल श्रृंखला में 2-1 से आगे है लेकिन 3-1 से जीतने के लिये बल्लेबाजों पर महती जिम्मेदारी होगी।

भारत के लिए लकी रहा है वांडरर्स

भारत के लिये वांडरर्स हमेशा से भाग्यशाली रहा है जहां उसने 2007 में पाकिस्तान को हराकर पहला टी20 विश्व कप जीता था। एक साल पहले पिछली टी20 श्रृंखला में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शतक जमाकर टीम को जीत दिलाई थी। सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत ने 16 में से 13 मैच जीते हैं और इस बार वह श्रृंखला जीतकर लौटना चाहेंगे। पिछली बार श्रृंखला 1-1 से ड्रॉ रही थी चूंकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।

रिंकू का फॉर्म है टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय

टी20 क्रिकेट के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में शुमार रिंकू सिंह का फॉर्म भी चिंता का सबब है जो पिछले कुछ महीने से अच्छा नहीं खेल पा रहे हैं । ऐसा लग रहा है कि छठे या सातवें नंबर पर उतरने से वह सहज होकर खेल नहीं पा रहे हैं। भारत में अगला टी20 विश्व कप 2026 में है और सूर्यकुमार के पास रिंकू में आत्मविश्वास भरकर उनके प्रदर्शन को ढर्रे पर लाने का पूरा समय है। स्पष्टता के अभाव में उनके जैसे हुनरमंद क्रिकेटर को खोने का जोखिम भारतीय टीम नहीं उठा सकती । मौजूदा श्रृंखला में रिंकू दो मैचों में छठे और एक मैच में सातवें नंबर पर उतरे और 28 रन ही बना सके।

End Of Feed