World Cup 2023: विश्वकप के फाइनल में किन दो टीमों के बीच होगी भिड़ंत? हाशिम अमला ने की भविष्यवाणी

World Cup 2023 Final predictions: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में कौन सी दो टीमें भाग लेने वाली है इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला ने इसे लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।

विश्वकप फाइनल (फोटो- ICC Twitter)

World Cup 2023 Final predictions: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अब अपने अंत की ओर बढ़ गया है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की चारों टीमें पक्की हो गई हैं। इसमें भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने जगह बनाई है। ये टीमें जब नॉकआउट मैच में उतरेगी तो इनका लक्ष्य फाइनल में पहुंचना होगा। ऐसे में चारों में से कौन-सी वो दो टीमें होगी जिनका फाइनल में पहुंचने का सपना पूरा होगा इसे लेकर चर्चा का बाजार गरम है। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला ने फाइनलिस्ट को लेकर भविष्यवाणी कर दी है।
संबंधित खबरें
19 नवंबर को वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल अहमदाबाद के प्रसिद्ध नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के रूप में माना जाने वाले इस मैदान में 135,000 लोगों के बैठने की क्षमता है। ये ना सिर्फ खिलाड़ियों बल्कि फैंस को भी एक शानदार अनुभव देता है।
संबंधित खबरें

हाशिम अमला की भविष्यवाणी

दक्षिण अफ्रीका में एक स्पोर्ट्स चैनल के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, पूर्व क्रिकेटर अमला ने विश्वास व्यक्त किया है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया वनडे विश्व कप 2023 के बेहद प्रतिष्ठित फाइनल मुकाबले में टेम्बा बावुमा की प्रोटियाज टीम से भिड़ेगी।
संबंधित खबरें
End Of Feed