IND vs SA Match LIVE HIGHLIGHTS: साउथ अफ्रीका 243 रन से हराकर टीम इंडिया ने दर्ज की वर्ल्ड कप की 8वीं जीत

IND vs SA Match LIVE HIGHLIGHTS: वर्ल्ड कप के 37वें मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए थे, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 83 रन पर ढेर हो गई।

रोहित शर्मा बनाम तेंबा बवुमा

India vs South Africa (साभार- AP)

IND vs SA Match LIVE HIGHLIGHTS: ईडेन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के 37वें मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड कप में लगातार 8वीं जीत हासिल कर ली। साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 327 रन का लक्ष्य था, लेकिन पहले तेज और फिर स्पिन गेंदबाजों के सामने साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 27.1 ओवर में केवल 83 रन बनाकर आउट हो गई। रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 5 जबकि मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए।

इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की नाबाद 101 और श्रेयस अय्यर की 77 रन की पारी के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए। कोहली और अय्यर के अलावा रोहित ने 40 और जडेजा ने 15 गेंद में 29 रन की पारी खेली।

India vs SA Key Highlights

  • रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 5 जबकि मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए।
  • टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से हराकर लगातार 8वीं जीत दर्ज की।
  • 27.1 ओवर में 83 रन पर ढेर हुई साउथ अफ्रीका की टीम
  • 40 रन के भीतर साउथ अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन पहुंची।
  • साउथ अफ्रीका की खराब शुरुआत, भारतीय गेंदबाजों के सामने टॉप ऑर्डर ने टेके घुटने।
  • टीम इंडिया ने रोहित के 101 और श्रेयस अय्यर की 77 रन की पारी के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए।
  • विराट कोहली ने 119 गेंद में जड़ा शतक, वनडे क्रिकेट में सचिन के 49 शतक की बराबरी की।
  • 14 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए सूर्यकुमार यादव, शम्सी की गेंद पर डीकॉक ने लपका कैच।
  • टीम इंडिया ने 249 के स्कोर पर केएल राहुल का विकेट गंवाया, राहुल 8 रन बनाकर मार्को यान्सेन का शिकार बने।
  • 87 गेंद पर 77 रन बनाकर आउट हुए श्रेयस अय्यर, कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए की 134 रन की साझेदारी।
  • 34वें ओवर में टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 200 रन पूरे किए।
  • अय्यर ने चौका जड़कर 64 गेंद में पूरा किया अर्धशतक
  • विराट कोहली ने 67 गेंद में जड़ा वनडे करियर का 71वां अर्धशतक
  • विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी।
  • 13.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया ने पूरे किए 100 रन
  • टीम इंडिया ने पहले 10 ओवर में बनाए 91 रन, रोहित शर्मा का विकेट गंवाया
  • शुभमन गिल 23 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें केशव महाराज ने क्लीन बोल्ड किया।
  • 24 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए रोहित शर्मा, कगिसो रबाडा ने बावुमा के हाथो कराया कैच।
  • पहले विकेट के लिए गिल और रोहित ने जोड़े 62 रन
  • पारी के दूसरे ओवर में यान्सेन ने 17 रन लुटाए
  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है टीम इंडिया
  • बिना किसी बदलाव के उतरी है टीम इंडिया
  • विराट मना रहे हैं अपना 35वां जन्मदिन

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन-

क्विंटन डीकॉक (डब्ल्यू), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सेन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कगिसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited