IND vs SA Match LIVE HIGHLIGHTS: साउथ अफ्रीका 243 रन से हराकर टीम इंडिया ने दर्ज की वर्ल्ड कप की 8वीं जीत

IND vs SA Match LIVE HIGHLIGHTS: वर्ल्ड कप के 37वें मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए थे, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 83 रन पर ढेर हो गई।

India vs South Africa (साभार- AP)

IND vs SA Match LIVE HIGHLIGHTS: ईडेन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के 37वें मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड कप में लगातार 8वीं जीत हासिल कर ली। साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 327 रन का लक्ष्य था, लेकिन पहले तेज और फिर स्पिन गेंदबाजों के सामने साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 27.1 ओवर में केवल 83 रन बनाकर आउट हो गई। रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 5 जबकि मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए।

इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की नाबाद 101 और श्रेयस अय्यर की 77 रन की पारी के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए। कोहली और अय्यर के अलावा रोहित ने 40 और जडेजा ने 15 गेंद में 29 रन की पारी खेली।

India vs SA Key Highlights

End Of Feed