India vs South Africa ODI Paying 11, Dream11 Team: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसी है भारत की प्लेइंग 11
India vs South Africa , IND vs SA ODI Dream11 Team, Playing 11 Today Match Prediction: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 37वें मैच में भारत और साउथ अफ्रीका की टीम आमने-सामने है।
भारत vs दक्षिण अफ्रीका
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। टीम ने पिछले मैच में श्रीलंका को बुरी तरह से हराया था ऐसे में वे शानदार आत्मविश्वास में होंगे। वहीं अफ्रीका की टीम भी 7 में से 6 मुकाबले जीत चुकी है। दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शानदार चल रही है।
अफ्रीका के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11भारत के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। ऐसे में टीम को उनकी कमी खलने वाली है। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है। लेकिन भारत पहले ही तीन पेसर्स के साथ खेल रही है ऐसे में उन्हें शामिल किए जाने के चांस कम है। भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बिना किसी बदलाव के उतर सकती है। टीम के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों शानदार तरीके से चल रही है। हालांकि 8वें नंबर पर एक बल्लेबाज की कमी अभी भी खलेगी।
दक्षिण अफ्रीका की टीम में होगी स्पिनर की एंट्री
भारत दक्षिण अफ्रीका मैच का आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में किया जा रहा है। वहां पर स्पिनर को थोड़ी मदद मिल सकती है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की टीम लुंगी नगीदी की जगह तबरेज शम्सी को शामिल कर सकती है। टीम की बल्लेबाजी बेहतरीन लय में चल रही है ऐसे में उसमें कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है।
भारत की प्लेइंग इलेवन (India playing 11:)
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन (South Africa playing 11)
तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited