IND vs SA Test: वनडे वर्ल्ड कप के बाद पहली बार मैदान पर लौटे दिग्ग्ज, जमकर बहाया पसीना

India vs South 1st Test Match, Rohit Sharma and Virat Kohli: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर से शुरू होगा। इसको लेकर भारतीय खिलाड़ी तैयारी में जुट गए हैं। वनडे वर्ल्ड कप के बाद मैदान पर वापसी करने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने रविवार को जमकर पसीना बहाया।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला इसी मैदान पर खेला जाएगा। (फोटो- BCCI Twitter)

India vs South 1st Test Match, Rohit Sharma and Virat Kohli: विश्व कप के निराशाजनक फाइनल को एक महीना बीत चुका है और इसकी टीस अब तक कायम है, लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली ने रविवार को यहां टेस्ट सीरीज के अभ्यास के दौरान बिना बातचीत किए पसीना बहाया, क्योंकि वे जानते हैं कि आगे बढ़ना महत्वपूर्ण है। भारतीय क्रिकेट टीम 31 साल से दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट श्रृंखला नहीं जीत सकी है और अपने करियर के अंतिम पड़ाव में कोहली और रोहित वो ही हासिल करना चाहेंगे जो कोई अन्य भारतीय टीम नहीं कर सकी है।

कोहली परिवार के साथ छोटे ब्रेक के बाद लंदन से यहां पहुंचे हैं और रोहित विश्व कप के बाद तीन हफ्ते तक खुद को मीडिया से दूर रखने के बाद अभ्यास के दौरान थोड़े सहज दिखे। दोनों ने अलग अलग नेट और मध्य पिच पर अभ्यास किया। एक घंटे से ज्यादा समय तक थ्रोडाउन का सामना भी किया। दोनों खिलाड़ियों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई जबकि दोनों ने बीच बीच में छोटे ब्रेक भी लिये। यह सब विश्व कप के दौरान अभ्यास सत्र से काफी अलग था क्योंकि तब ध्यान अपने अभ्यास और हंसी मजाक पर भी लगा होता था।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed