IND vs SA 2nd T20I: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में दम दिखाने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए मैच से जुड़ी जरूरी बातें

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम लगातार दूसरे टी20 मुकाबले में रविवार को गकेबरहा में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी जानिए मैच से जुड़ी जरूरी बातें।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी20आई

मुख्य बातें
  • रविवार को खेला जाएगा भारत-द. अफ्रीका दूसरा टी20 मुकाबला
  • पहले टी20 में टीम इंडिया ने दर्ज की थी 61 रन से जीत
  • सीरीज में अपराजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया

गकेबरहा: संजू सैमसन अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे लेकिन भारत को अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को होने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जीत दर्ज करके अपना विजय अभियान जारी रखना है तो उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी। सैमसन ने डरबन में खेले गए पहले मैच में 50 गेंद पर 107 रन की शानदार पारी खेली थी जिससे भारत ने यह मैच 61 रन से जीता। भारत के अन्य बल्लेबाज हालांकि पर्याप्त योगदान नहीं दे पाए थे जो टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय होगा।

अभिषेक शर्मा के फॉर्म पर है सबकी नजर

सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा कई मौके मिलने के बावजूद उनका फायदा नहीं उठा पाए जो टीम प्रबंधन के लिए बड़ी चिंता है। वह इस साल के शुरू में जिंबाब्वे के खिलाफ शतक बनाने के बाद रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। भारत की अंतिम एकादश में बदलाव की संभावना नहीं है लेकिन टीम प्रबंधन अभिषेक के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव को देखकर निराश होगा। विशेषकर तब जबकि वह रोहित शर्मा के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इस छोटे प्रारूप में सलामी बल्लेबाज के अन्य विकल्पों की तलाश कर रहा है।

तिलक वर्मा को खेलनी होगी बड़ी पारी

तिलक वर्मा ने 18 गेंद पर 33 रन की तूफानी पारी खेली लेकिन उन्हें इस तरह की शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की जरूरत है। भारतीय मध्य क्रम में एक स्थान के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा है और अगर वर्मा को अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव भी पहले मैच में अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी उम्मीद पर खरे नहीं उतरे।

End Of Feed