IND vs SA 2nd T20I: गुवाहाटी में मैच के दौरान मैदान में घुसा सांप, रोकना पड़ा खेल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान अचानक मैदान पर सांप घुस गया। इस वजह से खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।

Image Credit: Hot Star Screen Grab

गुवाहाटी: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल की जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की।
संबंधित खबरें
पारी की शुरुआत में ही दोनों ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए पॉवरप्ले में बगैर किसी नुकसान के 57 रन जड़ दिए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 33 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली। दोनों खिलाड़ी बगैर किसी परेशानी के टीम को आगे बढ़ा रहे थे लेकिन इसी दौरान मैदान पर एक अनचाहे मेहमान की एंट्री की वजह से मैच रोकना पड़ा।
संबंधित खबरें
आठवें ओवर से ठीक पहले मैदान में एक सांप घुस आया। सांप के मैदान में नजर आते ही खेल रोक दिया गया और उसे बाहर निकालने के लिए ग्राउंड स्टाफ के कुछ सदस्य मैदान में आए। प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाने जाने वाले पूर्वोत्तर भारत में सांप का मैदान पर निकलना कोई असाधारण घटना नहीं है। ऐसे में ग्राउंड स्टाफ के सदस्य सांप पकड़ने वाले औजार के साथ मैदान में पहुंचे और तेजी से उसे पकड़कर मैदान से बाहर ले गए।
संबंधित खबरें
End Of Feed