IND vs SA: दीपक चाहर के खेलने पर आई बड़ी अपडेट, जानें कब टीम से जुड़ेगा यह खिलाड़ी

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैच की सीरीज में तेज गेंदबाज दीपक चाहर खेल पाएंगे या नहीं इसको लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। पहले मुकाबले के लिए वह टीम से नहीं जुड़े हैं। ऐसे में चाहर के सीरीज खेलने पर भी सस्पेंस बरकरार है।

दीपक चाहर (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज
दीपक चाहर पहले टी20 मैच में उपलब्ध नहीं
सीरीज में भी खेलने पर भी सस्पेंस
सीनियर तेज गेंदबाज दीपक चाहर रविवार को यहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए एकादश में चयन की दौड़ में नहीं हैं क्योंकि वह निजी कारणों से अब तक टीम से नहीं जुड़े हैं। समझा जाता है कि चाहर इस समय घर पर हैं क्योंकि परिवार के एक करीबी सदस्य की तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें तत्काल खेल से ब्रेक की जरूरत है।
संबंधित खबरें
चाहर पिछले रविवार को बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पाए थे क्योंकि परिवार के एक सदस्य की बीमारी के बारे में पता चलने के बाद उन्हें घर वापस लौटना पड़ा था।
संबंधित खबरें
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘दीपक अभी तक डरबन में टीम के साथ नहीं जुड़े हैं क्योंकि परिवार के एक करीबी सदस्य को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता थी। उन्होंने ब्रेक की अनुमति ली थी क्योंकि उन्हें अपने परिवार के सदस्य की देखभाल करने की जरूरत थी। वह आगामी दिनों में अपने परिवार के सदस्य की तबीयत के आधार पर टीम में शामिल हो सकते हैं या नहीं भी शामिल हो सकते।’’
संबंधित खबरें
End Of Feed