IND vs SA T20 Series: विश्व कप से पहले टीम इंडिया की आखिरी अग्नि परीक्षा, दोनों के बीच ऐसी रही है भिड़ंत
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज बुधवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में होने जा रहा है। टीम इंडिया की यह टी20 विश्व कप 2022 से पहले आखिरी सीरीज है। जानिए दोनों टीमों के बीच अबतक कैसी रही है टी20 फॉर्मेट में भिड़ंत। किसका पलड़ा रहा है भारी।

तिरुवनंतपुरम: टी20 विश्व कप 2022 के आगाज में तकरीबन तीन सप्ताह का वक्त बचा है। इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों का अंतिम रूप देने में जुटी हैं। इसी क्रम में घरेलू सरजमीं पर रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 2-1 के अंतर से पटखनी देने के बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका से तीन मैच की टी20 सीरीज में भिड़ने को तैयार है।
टी20 विश्व कप से पहले है आखिरी सीरीज भारतीय टीम के ये तीनों मुकाबले विश्व कप से पहले आखिरी होंगे। इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना हो जाएगी। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह टी20 सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद अहम होने वाली है। सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार 28 सितंबर को केरल के तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।
संबंधित खबरें
भारतीय सरजमीं पर द. अफ्रीका का पलड़ा है भारीदोनों टीमों के बीच अबतक कुल 22 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 11 मुकाबले टीम इंडिया के और 8 दक्षिण अफ्रीका के खाते में गए हैं। 1 मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकला और 2 मुकाबले रद्द हो गए। भारतीय सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है। भारत में अबतक दोनों टीमों के बीच खेले गए 11 मैच में भारतीय टीम केवल 3 मुकाबलों में जीत हासिल कर सकी है। जबकि 5 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। 1 मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकला और 2 मैच रद्द हो गए।
बराबरी पर समाप्त हुई थी पिछली सीरीज इसी साल जून में भी दक्षिण अफ्रीका और भारत का आमना सामना 5 मैच की टी20 सीरीज में हुआ था। ये सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई थी। सीरीज का बेंगलुरू में खेला गया मुकाबला रद्द हो गया था। ऐसे में भारतीय टीम को एक बार फिर दक्षिण अफ्रीकी टीम से घर पर कड़ी टक्कर मिलने वाली है। इस बाधा को पार करके ही टीम इंडिया खुद को विश्व विजय की दावेदार बना सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

IPL 2025: 17 मई से दोबारा शुरू होगा आईपीएल, मैच से पहले जान लें किस टीम के कौन खिलाड़ी हुए बाहर

RCB vs KKR, Bengaluru ka Mausam, Rain Prediction: आरसीबी बनाम केकेआर मुकाबले में बारिश डाल सकती है खलल, जानें कैसा रहेगा बेंगलुरू का मौसम

हैरान हूं, बुमराह के अलावा कप्तानी की रेस में किसी और नाम की चर्चा पर, मांजरेकर ने उठाया सवाल

बीसीसीआई ने जारी किया WTC फाइनल के मद्देनजर फरमान, 8 खिलाड़ी होंगे प्लेऑफ से बाहर

India Women Squad: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया की हुई वापसी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited