IND vs SA Test Head To Head: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला आज से, आंकड़ों में देखें किसका पलड़ा भारी

IND vs SA Test Head To Head, Rohit Sharma vs Temba Bavuma: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आज यानी 26 दिसंबर से आगाज होने जा रहा है। इस मुकाबले से पहले देखें लें कि आंकड़ों में किस टीम का पलड़ा भारी है।

IND vs SA Test Head To Head

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ऐसा है रिकॉर्ड।

India vs South Africa Test Head To Head, Rohit Sharma vs Temba Bavuma: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज बॉक्सिंग डे पर होने जा रहा है। यह मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में दोपहर 1. 30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के आंकड़ों पर नजर डालते हैं और जानने कि कोशिश करते हैं कि किसका पलड़ा भारी है। बता दें कि सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2010 से अभी तक कुल तीन टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं। इसमें मेजबान दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी है। इस मैदान पर टेस्ट में भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने दो मुकाबले जीते हैं। वहीं, टीम इंडिया की बात करें तो सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है।

Live Cricket Score Ind Vs SA 1st Test Match Watch Here

सेंचुरियन में अंतिम जीत भारत के नाम

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में अभी तीन मुकाबले खेले गए हैं। इस मैदान पर अंतिम जीत भारत के नाम है। भारत ने 26 दिसंबर 2021 को मेलबान दक्षिण अफ्रीका को 113 रन से हराया था। इससे पहले दो मुकाबलों की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 16 दिसंबर 2010 को पारी और 25 रन से हराया था। इसी तरह इस मैदान पर दूसरे मुकाबले में भी दक्षिण अफ्रीका ने भारम को 135 रन से हराया था। टीम इंडिया के पास इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका से हार का हिसाब करने का अच्छा मौका है।

सेंचुरियन में कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को सेंचुरियन में बल्ला जमकर गरजता है। कोहली ने इस मैदान पर 2018 से अभी तक 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 58.12 की स्ट्राइक रेट से कुल 211 रन बनाए हैं। वे पहले नंबर पर हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं। उन्होंने 2018 से अभी तक 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 41.66 की स्ट्राइक रट से कुल 160 रन बनाए हैं। दोनों खिलाड़ियों के नाम एक-एक शतक भी है। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो वे सिर्फ एक मैच खेले हैं और उसमें सिर्फ वे 57 रन बना पाए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited