IND vs SL Dream11 Prediction: भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मुकाबले से पहले यहां देखें अपनी बेस्ट ड्रीम-11 टीम
IND vs SL Dream11 Prediction Todays Match in hindi, India vs Sri Lanka Match Playing: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक भरा रहने वाला है। इस मुकाबले से पहले यहां देखें अपनी पसंदीदा ड्रीम-11 टीम।
भारत और श्रीलंका के बीच आज पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा।
IND vs SL Dream11 Prediction Todays Match in hindi, India vs Sri Lanka Match Playing X1: मेहमान भारत और मेजबान श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबला आज यानर शुक्रवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला कई मायनों में खास होने वाला है। टी20 वर्ल्ड की जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली पहली बार मैदान पर खेलने के उतरेंगे। वहीं, दूसरी ओर देखें तो गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद टीम पहली बार वपडे सीरीज खेलने उतरेगी। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की भी वापसी होगी। इसके अलावा हर्षित राणा और रियान पराग को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है।
IND vs SL 1st ODI Match Today: हेड टू हेड
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे फॉर्मेट में कुल 168 मैच खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया का पलड़ा काफी मजबूज है। भारतीय टीम को कुल 99 मैचों में जीत मिली है, जबकि श्रीलंका को 57 मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच 11 मैचों का परिणाम नहीं निकल सका है, जबकि एक मुकाबला टाई रहा है। भारत ने 40 मैच होम ग्राउंड पर, 32 मैच अवे ग्राउंड पर और 27 मैच न्यूट्रल वेन्यू पर जीते हैं। वहीं, श्रीलंका की टीम अपने घर में 28 मैच, अवे ग्राउंड पर 12 मैच और न्यूट्रल वेन्यू पर सिर्फ 17 मैच जीते हैं।
भारत का जीत प्रतिशत ज्यादा (IND vs SL 1st ODI Match Today Win Prediction) श्रींलका के खिलाफ हमेशा से टीम इंडिया का पलड़ा मजबूत रहा है। गुगल के मुताबिक, टीम इंडिसा का जीत प्रतिशत 78% है, जबकि मेजबाज श्रीलंका की बाज करें तो टीम का जीत प्रतिशत सिर्फ 22% है।
भारत-श्रीलंका पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs SL 1st ODI Match Today Pitch Report)टीम इंडिया और मेजबान श्रीलंका के बीच आज खेला जाने वाला पहला वनडे मैच राजधानी कोलंबो के आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। इस मैदान की पिच की बात करें तो ये मैदान गेंदबाजों के लिए जन्नत रहा है खासकर स्पिनर्स के लिए। अगर हाल में सपन्न हुए लंका प्रीमियर लीग के आधार पर आकलन करें तो यहां पर बल्लेबाजी के लिए परिस्थितियों में कुछ सुधार हुआ है। बावजूद इसके यहां पर स्पिनर्स को पिच से खासी मदद मिलती है। दोनों टीमों के पास अच्छे स्पिनर्स हैं जो मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं लेकिन शुकवार को कोलंबो में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
IND vs SL 1st ODI Match Today Timing, Stadium Name,भारत बनाम श्रीलंका का पहला वनडे मैच स्टेडियम का नाम, मैच का समय
दिनांक: 02 अगस्त 2024
समय: 2: 30 PM
मैदान: आर. प्रेमादासा स्टेडियम, कोलंबो
भारत बनाम श्रीलंका का पहला वनडे मैच ड्रीम-11 भविष्यवाणी
विकेटकीपर: केएल राहुल।
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, विराट कोहली।
ऑलराउंडर: अक्षर पटेल, वॉशिंगटल सुंदर, वानिंदु हसरंगा, कुसल मेंडिस, चमिका करुणारत्ने।
गेंदबाज: कुलदीप यादव, महीश तीक्ष्णा, असिथा फर्नांडो।
भारत बनाम श्रीलंका का पहला वनडे मैच कप्तान और उप कप्तान
कप्तान: अक्षर पटेल।
उप-कप्तान: कुसल मेंडिस।
भारत बनाम श्रीलंका का पहला वनडे मैच ड्रीम-11 भविष्यवाणी
विकेटकीपर: केएल राहुल, कुसल मेंडिस।
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, पथुम निसंका।
ऑलराउंडर: अक्षर पटेल, वानिंदु हसरंगा, कामिंदु मेंडिस।
गेंदबाज: कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।
भारत बनाम श्रीलंका का पहला वनडे मैच कप्तान और उप कप्तान
कप्तान: वानिंदु हसरंगा।
उप-कप्तान: विराट कोहली।
भारत स्कॉड (India Squads)
1. रोहित शर्मा (कप्तान)
2. शुभमन गिल (उपकप्तान)
3. विराट कोहली
4. केएल राहुल (विकेटकीपर)
5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
6. श्रेयस अय्यर
7. शिवम दुबे
8. कुलदीप यादव
9. मोहम्मद सिराज
10. वाशिंगटन सुंदर
11. अर्शदीप सिंह
12. रियान पराग
13. अक्षर पटेल
14. खलील अहमद
15. हर्षित राणा
श्रीलंका स्क्वॉड (Sri Lanka Squads)
1. चरित असलांका (कप्तान)
2. पाथुम निसांका
3. अविष्का फर्नांडो
4. कुसल मेंडिस
5. सदीरा समरविक्रमा
6. कामिंदु मेंडिस
7. जेनिथ लियानगे
8. निशान मदुश्का
9. वानिंदु हसरंगा
10. डुनिथ वेलालेज
11. चमिका करुणारत्ने
12. महीश तीक्ष्णा
13. अकिला धनंजय
14. एहसान मलिंगा
15. मोहम्मद शिराज
16. असिथा फर्नांडो
(*Disclaimer: भारत और श्रीलंका की यह वनडे प्लेइंग-11 अनुमानित है।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
ZIM vs AFG 2nd T20 Live Cricket Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
PAK vs ZIM 2nd T20 Live Streaming: कब और कहां देखें पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला
EXPLAINED: क्या टीम के लिए कप्तानी छोड़ देना ही रोहित शर्मा की होगी सबसे बड़ी कुर्बानी?
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का शुभारंभ
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited