IND vs SL 1st ODI: जानिए भारत-श्रीलंका पहले वनडे की पिच रिपोर्ट और मौसम का पूरा हाल

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच आज (मंगलवार) तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि यहां के मैदान की पिच और मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी

मुख्य बातें
  • भारत-श्रीलंका पहला वनडे मैच
  • आज गुवाहाटी में आयोजित होगा सीरीज का पहला वनडे
  • कैसी होगी गुवाहाटी की पिच और मौसम?

भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में एशिया कप चैंपियंस श्रीलंका को 2-1 से शिकस्त देकर नए साल का आगाज एक शानदार ट्रॉफी जीतकर किया। और अब बारी है उस प्रारूप की जिसका विश्व कप इसी साल भारत में खेला जाना है। वनडे क्रिकेट। भारत और श्रीलंका के बीच आज से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। आज पहला वनडे मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारतीय वनडे टीम में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो चुकी है। रोहित शर्मा वापस टीम की कमान संभालते हुए मैदान पर नजर आएंगे, जबकि विराट कोहली और केएल राहुल जैसे धुरंधर खिलाड़ी भी नए वनडे उपकप्तान हार्दिक पांड्या के साथ टी20 सीरीज के विजयी सिलसिले को 50 ओवर प्रारूप में भी बरकरार रखने का प्रयास करेंगे। तो आइए जानते हैं कि आज के मैच की पिच रिपोर्ट कैसी रहेगी और कैसा होगा गुवाहाटी का मौसम।

कैसी होगी गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच? (IND vs SL 1st ODI Pitch Report)आज टीम इंडिया और श्रीलंकाई टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस पिच की बात करें तो ये एक बैटिंग पिच मानी जाती रही है। यहां खेले पिछले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को 323 रनों का लक्ष्य दिया था। टीम इंडिया ने उस लक्ष्य को बेहद आसानी से हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी। वो मुकाबला साल 2018 में खेला गया था। तब से अब तक इस मैदान पर कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेला गया है।

End Of Feed