IND vs SL 1st T20: भारत-श्रीलंका पहले टी20 की प्लेइंग-11 यहां पर देखें

मेजबान भारत और मेहमान टीम श्रीलंका के बीच खेली जा रही टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मुकाबला आज मुंबई में खेला जा रहा है। इस मुकाबले का आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर हो रहा है। दोनों टीमों के लिए ये साल का पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है इसलिए दोनों ही टीमें जीत से आगाज करना चाहेंगी। इस बड़े टी20 मैच में कैसी है दोनों देशों की प्लेइंग-11 यहां पर देखिए।

भारत बनाम श्रीलंका पहले टी20 की ड्रीम-11 (AP)

मुख्य बातें
  • भारत-श्रीलंका पहला टी20 मैच आज
  • दोनों टीमों की तैयारी पूरी, प्लेइंग-11 में कौन-कौन होगा
  • पहले टी20 मैच की ड्रीम-11 टिप्स

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज (3 जनवरी 2023) भारत और श्रीलंका की टीमें इस नए साल में अपना पहला अंतराष्ट्रीय मुकाबला खेलने उतरी हैं। दोनों टीमें तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने मैदान पर हैं। टीम इंडिया इस बार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में मैदान पर उतरी है और उनको साथ मिलेगा भारत के कई युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का। इसे भारत के टी20 क्रिकेट में एक नए दौर की शुरुआत के रूप में भी देखा जा रहा है जहां युवाओं के दम पर मुकाबला होगा।

टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या के अलावा अनुभव के मामले में इशान किशन (Ishan Kishan), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), संजू सैमसन (Sanju Samson) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जैसे खिलाड़ी भी होंगे। विराट, रोहित, राहुल, बुमराह, जडेजा जैसे धुरंधरों की गैरमौजूदगी में ये नई भारतीय टी20 टीम साल 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों के रूप में एक पहला कदम मानी जा सकती है। टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने आईपीएल और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना दम दिखाया है और वो यहां पर भी वैसा करते नजर आ सकते हैं।

End Of Feed