India vs Sri Lanka 1st T20I Preview: भारत-श्रीलंका आज पहले टी20 से करेंगे साल का आगाज, जानिए मैच से जुड़ी जरूरी बातें

India vs Sri Lanka 1st T20I Match Preview: आज भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला तीन टी20 मैचों की सीरीज का ये पहला मुकाबला होगा। आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले से जुड़ी सभी अहम बातें।

भारत बनाम श्रीलंका पहला टी20 आज (AP)

IND vs SL 1st T20, Today Cricket Match: भारतीय टी20 क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से यहां शुरू होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला में विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के बिना नए पथ पर अग्रसर होगी जिसमें हार्दिक पंड्या टी20 टीम के पूर्णकालिक कप्तान की अपनी पारी की दमदार शुरुआत करके ‘मिशन 2024’ के लिए मजबूत नींव रखने की कोशिश करेंगे। भारतीय क्रिकेट प्रेमी हार्दिक की कप्तानी की झलक पहले ही देख चुके हैं जब उनके नेतृत्व में टीम ने न्यूजीलैंड में बारिश से प्रभावित टी20 श्रृंखला में जीत दर्ज की थी।

इस साल वनडे विश्व कप खेला जाना है और ऐसे में खेल का सबसे छोटा प्रारूप भारतीय टीम के लिए प्राथमिकता नहीं है लेकिन इससे हार्दिक को भविष्य के लिए विशेष रूप से 2024 में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए अपनी रणनीति तैयार करने में मदद मिलेगी। भारत के चोटी के तीन बल्लेबाज रोहित, कोहली और राहुल टीम का हिस्सा नहीं है और उनके टी20 में भविष्य को ध्यान में न रखते हुए भी टीम को उनके बिना आगे बढ़ने के लिए तैयार रहना चाहिए।

End Of Feed