IND vs SL जानिए भारत-श्रीलंका दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम की स्थिति

भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दूसरे टी20 मैच में आज (गुरुवार) दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के लिए आज के मुकाबले में पुणे की पिच बेहद अहम होगी और मौसम की स्थिति भी। श्रीलंकाई टीम के लिए ये ज्यादा अहम होगा क्योंकि उनके लिए ये करो या मरो का मुकाबला है।

भारत-श्रीलंका दूसरा टी20 पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारत-श्रीलंका दूसरे टी20 मैच का आयोजन पुणे में होगा
  • आज खेला जाएगा सीरीज का दूसरा टी20
  • पुणे की पिच काफी दिलचस्प साबित होगी
आज टीम इंडिया और मेहमान श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम) में तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 2 रन से शिकस्त देते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और अब उसके सामने चुनौती है दूसरा टी20 जीतकर सीरीज को पुणे में ही अपने नाम कर लेना और साल का आगाज सीरीज जीतकर करना। मेजबान टीम हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और उम्मीद पूरी है कि दूसरे टी20 मुकाबले में ही भारत साल की पहली सीरीज जीतने की प्रबल दावेदार रहेगी।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
पहले टी20 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई में युवा टीम के साथ मैदान पर उतरते हुए 5 विकेट पर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने 160 रन बनाए लेकिन वे दो रन से चूक गए। भारत की तरफ से डेब्यू करने उतरे युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 विकेट झटके।
संबंधित खबरें
End Of Feed