EXPLAINED: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 से क्यों बाहर हुए उपकप्तान शुभमन गिल? ये है वजह

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में शुभमन गिल को जगह नहीं दी गई जानिए क्या है वजह?

शुभमन गिल

मुख्य बातें
  • श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 से बाहर हुए शुभमन गिल
  • उनकी जगह संजू सैमसन को किया प्लेइंग-11 में शामिल
  • गिल की जगह सैमसन करेंगे पारी की शुरुआत

पल्लेकल: श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए भारतीय प्लेइंग-11 में शुभमन गिल को जगह नहीं दी गई। उनकी जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया। पहले टी20 में पारी की शुरुआत करते हुए गिल ने 16 गेंद में 34 रन की आतिशी पारी खेली थी। ऐसे में प्रशंसकों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि दूसरे टी20 मुकाबले की प्लेइंग-11 में गिल को क्यों शामिल नहीं किया गया। इसकी क्या वजह है?

गिल के गले की मांसपेशियों में आया खिंचाव

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दूसरे टी20 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और शुभमन गिल के प्लेइंग-11 से बाहर होने की वजह साझा करते हुए कहा कि उनके गले की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है। सुबह उठने के बाद उन्होंने खिंचाव की शिकायत की। इसलिए हमें प्लेइंग-11 में एक बदलाव करना पड़ा।

पहले मैच में टीम इंडिया ने दर्ज की 43 रन से जीत

शनिवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 213 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में मेजबान टीम 19.2 ओवर में 170 रन बनाकर ढेर हो गई थी और टीम इंडिया ने 43 रन के अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया। ऐसे में दूसरे मुकाबले में बारिश की संभावना के बीच कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की फैसला किया है।

End Of Feed