EXPLAINED: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 से क्यों बाहर हुए उपकप्तान शुभमन गिल? ये है वजह
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में शुभमन गिल को जगह नहीं दी गई जानिए क्या है वजह?
शुभमन गिल
- श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 से बाहर हुए शुभमन गिल
- उनकी जगह संजू सैमसन को किया प्लेइंग-11 में शामिल
- गिल की जगह सैमसन करेंगे पारी की शुरुआत
पल्लेकल: श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए भारतीय प्लेइंग-11 में शुभमन गिल को जगह नहीं दी गई। उनकी जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया। पहले टी20 में पारी की शुरुआत करते हुए गिल ने 16 गेंद में 34 रन की आतिशी पारी खेली थी। ऐसे में प्रशंसकों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि दूसरे टी20 मुकाबले की प्लेइंग-11 में गिल को क्यों शामिल नहीं किया गया। इसकी क्या वजह है?
गिल के गले की मांसपेशियों में आया खिंचाव
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दूसरे टी20 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और शुभमन गिल के प्लेइंग-11 से बाहर होने की वजह साझा करते हुए कहा कि उनके गले की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है। सुबह उठने के बाद उन्होंने खिंचाव की शिकायत की। इसलिए हमें प्लेइंग-11 में एक बदलाव करना पड़ा।
पहले मैच में टीम इंडिया ने दर्ज की 43 रन से जीत
शनिवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 213 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में मेजबान टीम 19.2 ओवर में 170 रन बनाकर ढेर हो गई थी और टीम इंडिया ने 43 रन के अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया। ऐसे में दूसरे मुकाबले में बारिश की संभावना के बीच कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की फैसला किया है।
ऐसी है दूसरे टी20 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11:
भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका की प्लेइंग-11: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिन्दु मेंडिस, चैरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, महेश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited